किसान सम्मान निधि योजना में किस्त लेने के लिए किसान यहाँ करवाएं आधार कार्ड का सत्यापन

pm kisan samman nidhi kist adhar verified

पीएम किसान योजना में आधार कार्ड सत्यापन

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
PM-Kisan | प्रधानमंत्री किसान योजना में किसान स्वयं आवेदन कैसे करें | किसान आवेदन कैसे सुधारें |

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का एक वर्ष पूरा हो गया है लेकिन अभी तक वादे के अनुसार पैसा नहीं दिया गया और ना ही उतने किसानों को योजना का लाभ मिला है जितने किसानों ने योजना के लिए आवेदन किये है | बहुत से ऐसे किसान है जिसे एक भी किस्त नहीं मिली है तो कुछ किसानों को दूसरी और तीसरी किस्त नहीं मिल सकी है | वहीँ जबकि कुछ किसान चौथी किस्त भी ले चुके हैं |

किसानों के आधार कार्ड का किया जा रहा है सत्यापन

इसी को लेकर राजस्थान विधान सभा में इस योजना को लेकर सवाल पूछ गया है | जिस पर सहकारिता मंत्री श्री अंजना ने जवाब देते हुए बताया है कि प्रत्येक 15 दिन में लगातार कैंप लगाकर आधार कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है | उन्हने कहा कि यह एक स्वैच्छिक योजना है, किसानों के आधार कार्ड का सत्यापन किसानों के कैंप में आने पर निर्भर करती है, इस कारण विलम्ब हो रहा है फिर भी सरकार अपने स्तर पर सत्यापन का लगातार प्रयास कर रही है |

यह भी पढ़ें:  किसान गर्मियों में करें खेतों की गहरी जुताई, मिलेगा 20 प्रतिशत तक अधिक उत्पादन

राजस्थान में प्रथम किस्त का भुगतान किसानों को हो चूका है तथा दूसरी किस्त का भुगतान केंद्र द्वारा राशि नहीं आने के कारण नहीं हुआ है | उन्होंने कहा कि यह सही है कि योजना के अंतर्गत राशि सीधे किसानों के खातों में आती है, लेकिन किसानों को भुगतान आधार के सत्यापन के अभाव में नहीं बल्कि केंद्र से राशि नहीं आने के अभाव में अटका है |

अभी तक किसानों को कूल भुगतान

6 फरवरी 2020 तक 67 लाख 10 हजार 471 कृषकों द्वारा आवेदन किया गया है | जिला स्तर पर कार्यरत राजस्व अधिकारीयों द्वारा सत्यापन करने के उपरांत 63 लाख 41 हजार 441 आवेदन पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके हैं | उन्होंने बताया कि भारत सरकार स्तर पर पीएम – किसान पोर्टल पर अपलोड किये गये आवेदन पत्रों के विरुद्ध 62 लाख 54 हजार 316 कृषकों के आवेदन पत्रों की जाँच की जा चुकी है | शेष आवेदन पत्रों की जाँच होना भारत सरकार की स्तर पर बकाया है |

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 9 से 11 अप्रैल के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

सहकारिता मंत्री ने बताया कि 50 लाख 20 हजार 4 कृषकों का आधार वेरिफिकेशन हो चूका है | शेष कृषकों का आधार वेरिफिकेशन कार्य प्रक्रियाधीन है, जो कृषक की इच्छा पर निर्भर है | आधार सत्यापन हेतु जिला स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है वहां जाकर करवा सकते हैं |

उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा | उन्होंने बताया कि उक्त योजना के अंतर्गत 6 फरवरी 2020 तक 47 लाख 32 हजार 573 किसानों को प्रथम किस्त 46 लाख 50 हजार 480 किसानों को द्वितीय किस्त, 36 लाख 51 हजार 284 किसानों को तृतीय किस्त एवं 15 लाख 85 हजार 995 किसानों को चतुर्थ किस्त से लाभान्वित किया गया है | शेष सत्यापन 1 लाख 75 हजार 404 कृषकों के आवेदन पत्रों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें