back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, अक्टूबर 14, 2024
होमकिसान समाचारमध्य प्रदेशसब्जी क्षेत्र विस्तार योजना मध्यप्रदेश

सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना मध्यप्रदेश

सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना 

सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत उन्नत / संकर सब्जी फसल के लिये लागत का 50 प्रतिशत बीज वाली फसलों हेतु अधिकतम 10,000 /- रूपये प्रति हेक्टेयर तथा सब्जी की कंदवाली फसल जैसे – आलू, अरबी के लिये अधिकतम रूपये 30,000 /- प्रति हेक्टेयर अनुदान दिये जाने का प्रवधान है | योजना में एक कृषक को 0.25 हेक्टेयर से लेकर 2 हेक्टयर तक का लाभ दिया जा सकता है |

मसाला क्षेत्र विस्तार योजना :-

प्रदेश में मसाला क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत कृषकों के लिये उन्नत / संकर मसाला फसल के क्षेत्र विस्तार के लिये इकाई लागत का 50 प्रतिशत, बीज वाली फसल हेतु अधिकतम रूपये 10,000 /- प्रति हेक्टेयर तथा जड़ एवं कंद / प्रकंद वाली फसलों जैसे – हल्दी, अदरक, लहसुन के लिये अधिकतम रूपये 50,000 /- प्रति हेक्टेयर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है | योजना में एक कृषक को 0.25 हेक्टेयर से लेकर 2 हेक्टेयर तक का लाभ दिया सकता है|

यह भी पढ़ें   लौंग, इलायची, काली मिर्च और तेजपत्ता की खेती से किसान कर सकते हैं पांच गुना तक अधिक कमाई

कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम :-

कृषकों को उधानकी फसलों की खेती की नवीं तकनीक एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराने हेतु कृषकों को राज्य के बाहर भ्रमण करा प्रशिक्षण कराया जाता है |

क्र.सं.नाम घटकवित्तीय मापदण्ड
01.राज्य के अन्दर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमणरु.1000/- प्रति कृषक प्रति दिवस (अधिकतम 7 दिवस)
02.राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमणरु. 1500 /- प्रति कृषक प्रति दिवस
03.राज्य के बाहर प्रभावन (Exposure) दौर नवीं तकनीक अवलोकन हेतु (नवीन घटक)रु. 1500 /- प्रति कृषक प्रति दिवस
download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News