सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना
सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत उन्नत / संकर सब्जी फसल के लिये लागत का 50 प्रतिशत बीज वाली फसलों हेतु अधिकतम 10,000 /- रूपये प्रति हेक्टेयर तथा सब्जी की कंदवाली फसल जैसे – आलू, अरबी के लिये अधिकतम रूपये 30,000 /- प्रति हेक्टेयर अनुदान दिये जाने का प्रवधान है | योजना में एक कृषक को 0.25 हेक्टेयर से लेकर 2 हेक्टयर तक का लाभ दिया जा सकता है |
मसाला क्षेत्र विस्तार योजना :-
प्रदेश में मसाला क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत कृषकों के लिये उन्नत / संकर मसाला फसल के क्षेत्र विस्तार के लिये इकाई लागत का 50 प्रतिशत, बीज वाली फसल हेतु अधिकतम रूपये 10,000 /- प्रति हेक्टेयर तथा जड़ एवं कंद / प्रकंद वाली फसलों जैसे – हल्दी, अदरक, लहसुन के लिये अधिकतम रूपये 50,000 /- प्रति हेक्टेयर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है | योजना में एक कृषक को 0.25 हेक्टेयर से लेकर 2 हेक्टेयर तक का लाभ दिया सकता है|
कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम :-
कृषकों को उधानकी फसलों की खेती की नवीं तकनीक एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराने हेतु कृषकों को राज्य के बाहर भ्रमण करा प्रशिक्षण कराया जाता है |
क्र.सं. | नाम घटक | वित्तीय मापदण्ड |
01. | राज्य के अन्दर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण | रु.1000/- प्रति कृषक प्रति दिवस (अधिकतम 7 दिवस) |
02. | राज्य के बाहर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण | रु. 1500 /- प्रति कृषक प्रति दिवस |
03. | राज्य के बाहर प्रभावन (Exposure) दौर नवीं तकनीक अवलोकन हेतु (नवीन घटक) | रु. 1500 /- प्रति कृषक प्रति दिवस |
Plz You help me of potato Crop cultivation