back to top
28.6 C
Bhopal
सोमवार, सितम्बर 9, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहटमाटर की प्रमुख किस्में एवं उनकी खेती कैसे करें ? उससे...

टमाटर की प्रमुख किस्में एवं उनकी खेती कैसे करें ? उससे होने वाली आय

टमाटर की प्रमुख किस्में एवं उनकी खेती कैसे करें ? उससे होने वाली आय

नीचे टमाटर की कुछ प्रमुख किस्में दी गई हैं जिनकी खेती कर आप आधिक आय कर सकते हैं | इन किस्मों की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी, जलवायु एवं खेती सम्बंधित सभी जानकारियां दी गई हैं |

पूसा सदाबहार

इसकी औसत उपज कम से कम 300 क्विंटल पर हैक्टेयर है एवं अधिक से अधिक 450 क्विंटल पर हैक्टेयर तक पा सकते हैं |

इसके गुण इस प्रकार हैं

  • पौधा-इन्डीटरमिनेट(फुल देने बाद पौधों में बढाव नही)
  • पौधा-बौना फल-गोल,छोटा चिकना आकर्षण लिये हुये,
  • ठंडा और गर्म, वातावरण के लिये उपयुक्त
  • बौना,ज्यादा ठंडा एंव गर्म तापक्रम सहन

इसमें 10 से 12 दिनों में सिंचाई की आवश्यकता होती है एवं इसकी फसल 55 दिनों में तैयार हो जाती है |

आय एवं व्यय

इस फसल की एक हेक्टेयर में खेती करने में लगभग 20,000 रुपये तक की लागत आती है एवं इससे 90,000 रुपये तक आमदनी की जा सकती है |

स्वर्ण लालिमा

  • फल गहरे लाल, गोल (120-125 ग्राम) एवं कुल घुलनशील ठोस पदार्थ 4-5%
  • जीवानुज मुरझा रोग प्रतिरोधी  तथा सिमित बढ़वार वाली किस्म
  • पौधशाला में बुआई का समय फरवरी-अप्रैल एवं जुलाई-सितम्बर
  • रोपाई की दूरी 60 सेंटीमीटर X 50 सेंटीमीटर
  • बीज दर 150-200 ग्राम प्रति/हे.
  • रोपाई के 55-60 दिन बाद फल प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार
  • उपज 600 -700 क्वि./हे.
  • बिहार और झारखण्ड खेती के लिए हेतु अनुमोदित
यह भी पढ़ें   ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द की फसल को कीट और रोगों से बचाने के लिए किसान करें यह काम

स्वर्ण नवीन

  • फल गहरे लाल रंग के अंडाकार (60-70 ग्राम) एवं कुल घुलनशील पदार्थ 5%
  • जीवानुज मुरझा रोग प्रतिरोधी  तथा असिमित बढ़वार वाली किस्म
  • पौधशाला में बुआई का समय अप्रैल-मई एवं जुलाई-सितम्बर
  • रोपाई की दूरी 60 सेंटीमीटर X 50 सेंटीमीटर
  • बीज दर 150-200 ग्राम प्रति/हे.
  • रोपाई के 60-65 दिन बाद फल प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार
  • उपज 600 -650 क्वि./हे.

स्वर्ण वैभव (संकर)

  • फल गहरे लाल रंग के गोल (140-150 ग्राम) ठोस एवं कुल घुलनशील पदार्थ 5%
  • दूरवर्ती बाजार और प्रसंस्करण के लिए उपयुक्त, एवं सिमित बढ़वार वाली किस्म
  • पौधशाला में बुआई का समय सितम्बर-अक्टूबर
  • रोपाई की दूरी 60 सेंटीमीटर X 40 सेंटीमीटर
  • बीज दर 125-150 ग्राम प्रति/हे.
  • रोपाई के 55-60 दिन बाद फल प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार
  • उपज 900 -1000 क्वि./हे.
  • बिहार, झारखण्ड, पंजाब एंव उत्तर प्रदेश में खेती के लिए अनुमोदित

स्वर्ण समृद्धि (संकर)

  • फल लाल, ठोस (70-80 ग्राम) एवं कुल घुलनशील पदार्थ 5-6%
  • जीवानुज मुरझा और अगेती अंगमारी रोगों के लिए प्रतिरोधी  एवं सिमित बढ़वार वाली किस्म
  • पौधशाला में बुआई का समय अप्रैल-मई एवं अगस्त-सितम्बर
  • रोपाई की दूरी 60 सेंटीमीटर X 40 सेंटीमीटर
  • बीज दर 125-150 ग्राम प्रति/हे.
  • रोपाई के 55-60 दिन बाद फल प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार
  • उपज 1000 -1050 क्वि./हे.
  • बिहार, झारखण्ड एंव उत्तर प्रदेश में खेती के लिए अनुमोदित
यह भी पढ़ें   किसान मक्के की मेड़ विधि से करें खेती, कम लागत में मिलेगी अच्छी उपज

स्वर्ण सम्पदा (संकर)

  • फल गोल, लाल, बड़े (120-13 0 ग्राम) एवं कुल घुलनशील पदार्थ 4-5-5.0%
  • जीवानुज मुरझा और अगेती अंगमारी रोगों के लिए प्रतिरोधी  एवं सीमित बढ़वार वाली किस्म
  • पौधशाला में बुआई का समय अगस्त-सितम्बर एवं फरवरी-मई
  • रोपाई की दूरी 60 सेंटीमीटर X 40 सेंटीमीटर
  • बीज दर 125-150 ग्राम प्रति/हे.
  • रोपाई के 55-60 दिन बाद फल प्रथम तुड़ाई के लिए तैयार
  • उपज 1000 -1050 क्वि./हे.
  • बिहार, झारखण्ड, पंजाब एंव उत्तर प्रदेश में खेती के लिए अनुमोदित

अन्य विकसित किस्में जैसे अरका आभा, पूसा रूबी, पूसा – 120, पूसा शीतल, पूसा गौरव, पूसा हाइब्रिड-1, पूसा हाइब्रिड -2, पूसा हाइब्रिड -4, अविनाश-2, रश्मि तथा निजी क्षेत्र से शक्तिमान, रेड गोल्ड, 501, 2535 उत्सव, अविनाश, चमत्कार, यू.एस. 440 आदि हैं |

टमाटर की खेती सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें