back to top
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
होमकिसान समाचारनहीं बढ़ेंगे यूरिया एवं डीएपी खाद के दाम, सरकार ने सब्सिडी योजना...

नहीं बढ़ेंगे यूरिया एवं डीएपी खाद के दाम, सरकार ने सब्सिडी योजना को दी मंजूरी

यूरिया एवं डीएपी खाद के दाम

खेती में बीज, सिंचाई के साथ ही खाद का महत्वपूर्ण स्थान है। भूमि में पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए किसानों द्वारा विभिन्न फसलों के उत्पादन में उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में उर्वरकों के दाम अधिक होने से फसल उत्पादन के लागत में वृद्धि होती है, जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है। इसलिए सरकार द्वारा उर्वरकों पर भारी सब्सिडी दी जाती है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष भी किसानों को उचित दामों पर यूरिया एवं अन्य खाद मिल सके इसके लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को मंजूरी दे दी है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रबी मौसम 2022-23 (01.01.2023 से 31.03.2023 तक) के लिए विभिन्न पोषक तत्वों यानी नाइट्रोजन (एन), फास्फोरस (पी), पोटाश (के) और सल्फर (एस) के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों में संशोधन को लेकर उर्वरक विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और खरीफ मौसम 1 अप्रैल 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक के लिए फॉस्फेट और पोटाश (पी एंड के) उर्वरकों के लिए अनुमोदित एनबीएस दरों को मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ें   किसानों ने अभी तक खरीफ सीजन में सबसे अधिक की इन फसलों की बुआई

खरीफ 2023 में उर्वरक पर दी जाएगी 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी

केंद्र सरकार किसानों को गुणवत्ता और सब्सिडी वाले पीएण्डके उर्वरक प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए खरीफ 2023 के दौरान 38,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी। कैबिनेट के फैसले से खरीफ सीजन के दौरान सब्सिडी वाले, किफायती और उचित मूल्य पर किसानों को डीएपी और अन्य पीएण्डके उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दोहरा लाभ होगा और पीएण्डके उर्वरकों पर सब्सिडी का युक्तिकरण भी सुनिश्चित होगा।

बता दें कि सरकार 1 अप्रैल 2010 से ही एनबीएस योजना द्वारा फॉस्फेट और पोटाश (पी एंड के) उर्वरकों पर सब्सिडी दे रही है। सरकार ने रबी 2022-2023 के लिए 01 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक प्रभावी एनबीएस दरों में संशोधन को मंजूरी दे दी है और खरीफ 01 अप्रैल 2023 से 30 सितम्बर 2023 तक के लिए एनबीएस दरों को मंजूरी दे दी है, ताकि किसानों को रियायती कीमतों पर फॉस्फेटिक और पोटाश पी एंड के उर्वरक के 25 ग्रेड उपलब्ध हो सकें।

यह भी पढ़ें   प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: ऋणी किसान 24 जुलाई तक कर लें यह काम नहीं तो पछताना पड़ेगा

यूरिया एवं डीएपी खाद के दाम Price कितना रहेगा?

सरकार द्वारा पोषक तत्व आधारित सब्सिडी को मंजूरी दिए जाने के बाद आगामी खरीफ सीजन में उर्वरकों के दामों में कोई परिवर्तन नहीं होगा। देश में अभी नीम लेपित यूरिया की एक बोरी की कीमत 266.50 रुपए है जबकि DAP की एक बोरी की क़ीमत 1,350 रुपए है। किसानों को आगामी खरीफ सीजन यानि कि 1 अप्रैल से लेकर 30 सितम्बर 2023 के दौरान यूरिया एवं डीएपी खाद इसी कीमत पर मिलता रहेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप