कृषि क्षेत्र में यंत्रीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है ताकि किसान इन कृषि यंत्रों को खरीद कर खेती-किसानी के कामों को आसान बना सकें। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। योजना के तहत किसानों को 75 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध कराये जाएंगे।
बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने किसानों के बीच मिलेट्स के बीज, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पौधा संरक्षण हेतु एग्री क्लिनिक एवं मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण प्राप्त किसानों को उपादान/ प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया गया।
किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी पर दिए जाएंगे कृषि यंत्र
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चतुर्थ कृषि रोड-मैप अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि यंत्रीकरण राज्य योजना के अंतर्गत कुल 82.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त है तथा केंद्र प्रायोजित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन अंतर्गत कुल 104.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना अंतर्गत कुल 75 प्रतिशत के कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक का अनुदान देने का प्रावधान है।
इन कृषि यंत्रों पर दिया जाएगा अनुदान Subsidy
कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के यंत्रों जैसे स्ट्रॉ रीपर, सुपर सीडर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइंडर, स्ट्रॉ बेलर, ब्रश कटर इत्यादि यंत्रों के साथ ही लघु/सीमांत किसानों के लिए छोटे यंत्र जैसे हसिया, कुदाल, खुरपी, मेज सेलर एवं विडर का किट बनाकर अनुदान पर दिया जा रहा है।
यंत्रीकरण योजना के अंर्तगत बुआई से पहले तथा कटाई के उपरांत तक उपयोग में होने वाले कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों जैसे कल्टीवेटर, डिस्क हेरो, पोटैटो प्लांटर, पैडी ट्रांसप्लांटर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, टी प्लकर, पोटैटो डीगर, मखाना पॉपिंग मशीन, राइस मिल, फ्लोर मिल, चैफ कटर, पॉवर टीलर एवं रोटवेटर आदि कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है।
77867 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन
बिहार कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना का मुख्य उद्देश्य अनुदानित दर पर उन्नत कृषि यंत्रों की पहुँच किसानों तक उपलब्ध कराना है, ताकि किसान उचित समय पर शस्य क्रियाओं का निष्पादन कर कृषि उत्पादन/उत्पादकता में वृद्धि कर सकें। उन्होंने बताया कि पहली बार यंत्रीकरण योजना के लिए किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु आवेदन की सुविधा अप्रैल माह से ही शुरू कर दी गई थी। जिसके तहत 31 मई तक राज्य के 77,867 किसानों ने आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि 31 मई 2024 तक प्राप्त कुल 77867 आवेदनों में से लॉटरी के माध्यम से विभिन्न यंत्रों के जिलवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य के अधीन परमिट निर्गत किया जा रहा है।
Tractor 🚜
Good
Tractor wala chara cutting machine
Krisi yantar
Rotovater
Abedan
Rotavator
Rotawetar
Tractor
Manni khera Dehpa Sambhal