उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी के किसान अब मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत दलहन और तिलहन की उपज भी बेच सकेंगे। इस योजना की शुरुआत सरकार ने 2 अप्रैल से शुरू कर दी है। किसान 30 जून तक अपनी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी की MSP पर सीधे सरकार को बेच सकते है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा।
इस संबंध में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से 02 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक दलहन, तिलहन की खरीद की जाएगी। भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य जोकि अरहर के लिए 7550 रुपये प्रति क्विंटल, चना के लिए 5650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर के लिए 6700 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों के लिए 5950 रुपये प्रति क्विंटल है, पर यह खरीद की जाएगी। सभी सहकारी समिति, खाद्य एवं रसद विभाग तथा अन्य कृषि उत्पाद क्रय केंद्रों पर क्रय की जाएगी एवं इसका भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में तीन कार्य दिवस में भुगतान किया जाएगा।
किसान MSP पर उपज बेचने के लिए कहाँ करें पंजीयन
कृषि मंत्री ने किसानों से अनुरोध किया है कि पंजीकरण हेतु नेफेड पोर्टल esamiriddhi.in अथवा ई-समृद्धि पोर्टल अथवा एनसीसीएफ पोर्टल nccf.neml.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर दलहनी, तिलहनी फसलों के उत्पादों की बिक्री कर अधिकतम लाभ प्राप्त करें। किसान किसी सुझाव अथवा समस्या के समाधान हेतु फार्मर हेल्पलाइन 18002101222 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, पिता का नाम आदि होना आवश्यक है।