28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशयूपी सरकार ने गन्ने के मूल्य में की 30 रुपए की...

यूपी सरकार ने गन्ने के मूल्य में की 30 रुपए की वृद्धि, किसानों को अब गन्ने का मिलेगा यह भाव

उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ने के मूल्य में 30 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि कर दी है। जिससे यूपी में अब अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति क्विंटल एवं सामान्य प्रजातियों वाले गन्ने का मूल्य 390 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।

उत्तर प्रदेश में गन्ना की खेती करने वाले किसानों के लिए राहत भरी खबर हैं। योगी सरकार ने पेराई सत्र 2025-26 के लिए गन्ने के मूल्य में 30 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि करने की घोषणा कर दी है। जिससे अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य जो पहले 370 रुपए प्रति क्विंटल था, वह अब बढ़कर 400 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। वहीं सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य जो पहले 360 रुपए प्रति क्विंटल था, वह बढ़कर 390 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। सरकार के इस फैसले से गन्ना किसानों को लगभग 3,000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान प्राप्त होगा।

प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि योगी सरकार के कार्यकाल में यह चौथी बार है जब गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी की गई है। यह निर्णय ना केवल गन्ना किसानों की आमदनी में वृद्धि करेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि हर किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य सही समय पर उपलब्ध कराना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें:  केंद्र सरकार ने इन राज्यों में MSP पर मूंग, उड़द, सोयाबीन और अरहर खरीद को दी मंजूरी

2017 से अब तक चार बार बढ़ाया गया है गन्ने का मूल्य

प्रेस वार्ता में गन्ना विकास मंत्री ने बताया कि 2017 के बाद से यह चौथी बार है जब गन्ने के एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गन्ना मूल्य में 10 रुपये की वृद्धि की थी। इसके बाद वर्ष 2022 के पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ना का मूल्य 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया था। इसके बाद वर्ष 2024 के पेराई सत्र 2023-24 में गन्ने की के मूल्य में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद सरकार ने अब 2025-26 में गन्ने के पेराई सत्र में 30 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। इस तरह 2017 से लेकर अब तक सरकार ने गन्ने के मूल्य में कुल 85 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है।

यूपी में इन राज्यों से अधिक है गन्ने का मूल्य

गन्ना मंत्री ने बताया कि 30 रुपए की वृद्धि के बाद उत्तर प्रदेश का गन्ना मूल्य, महाराष्ट्र और कर्नाटक से अधिक हो गया है। दोनों राज्यों में गन्ना की कीमत 355 रुपए प्रति क्विंटल मिल रही है। हालांकि गन्ना मूल्य के मामले में उत्तर प्रदेश अभी भी पंजाब और हरियाणा से पीछे है। गन्ना की प्रति क्विंटल कीमत हरियाणा में 415 रुपये क्विंटल और पंजाब में 401 रुपये प्रति क्विंटल है। इनमें से हरियाणा ने हाल ही में गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रुपये की वृद्धि की है।

यह भी पढ़ें:  भेड़-बकरियों में फैल रही है फुट रॉट बीमारी, लुवास ने पशुपालकों के लिए जारी की सलाह
Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News