28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारफसल बीमा क्लेम को लेकर आ रही किसानों की शिकायतों के...

फसल बीमा क्लेम को लेकर आ रही किसानों की शिकायतों के समाधान के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिए जांच के निर्देश

किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम में मिली 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए और 21 रुपए की राशि को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए जांच के निर्देश।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित किसानों की परेशानियाँ दूर करने और क्लेम के बारे में उनकी शिकायतों के समाधान के लिए सोमवार, 03 नवंबर के दिन दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक ली। केंद्रीय कृषि मंत्री ने बैठक में महाराष्ट्र के कुछ किसानों को भी वर्चुअल जोड़कर गहराई से सीधे उनकी बात सुनी और अधिकारियों से इसके बारे में जवाब मांगा।

कृषि मंत्री ने कहा कि 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपये या 21 रुपए का फसल बीमा क्लेम मिलना किसानों के साथ मजाक है, सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने इस संबंध में पूरी जांच के आदेश दिए, साथ ही किसानों के हित में बीमा कंपनियों एवं अफसरों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि किसानों को क्लेम जल्दी और एक साथ मिलना चाहिए तथा क्षति का आंकलन सटीक प्रणाली से होना चाहिए। इसके लिए कृषि मंत्री ने योजना के प्रावधानों में आवश्यक होने पर बदलाव कर विसंगतियां दूर करने के निर्देश भी अफसरों को दिए।

किसानों से मिली शिकायत के बाद की बैठक

केंद्रीय कृषि मंत्री ने सीहोर जिले और महाराष्ट्र के किसानों से मिली शिकायतों के बाद दिल्ली पहुँचकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़े सारे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही सभी बीमा कंपनियों के उच्चाधिकारियों को भी फौरन तलब कर उच्चस्तरीय बैठक की। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए प्राकृतिक आपदा से नुकसान होने की स्थिति में सुरक्षा कवच के रूप में वरदान की तरह है, लेकिन साथ ही कुछ चीजें ऐसी हुई हैं कि जिससे इस महत्वपूर्ण योजना की बदनामी हुई है और मजाक भी उड़ता है तथा प्रोपेगंडा करने का मौका मिलता है।

कृषि मंत्री ने किसानों की ओर से पूछा सवाल

बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री ने सीहोर जिले के कुछ किसानों के नाम सहित मौजूद अधिकारियों को उदाहरण देते हुए कहा कि इन किसानों को फसल बीमा कराने के बावजूद नुकसान होने पर जीरो लॉस दिखाया गया, वहीं क्लेम मिला 1 रुपए। एक अन्य किसान का नुकसान दिखाया गया 0.004806 प्रतिशत, केंद्रीय मंत्री ने किसानों की ओर से अधिकारियों से सवाल किया कि ये कौन-सा तरीका है फसल क्षति मापने का और क्लेम पेमेंट भी 1 रुपए देने का। एक और किसान का भी नुकसान ठीक इसी तरह का बताया गया और क्लेम भी 1 रुपये मिला, अन्य किसानों की भी इसी तरह की समस्या अफसरों के सामने रखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने पूछा कि क्या ये किसानों के साथ अन्याय नहीं है।

यह भी पढ़ें:  भेड़ों में फैल रही संक्रामक बीमारी को देखते हुए पशुपालन मंत्री ने त्वरित उपचार और बचाव के लिए दिए निर्देश

केंद्रीय कृषि मंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि ऐसी बातों पर मैं गहराई में जाउंगा, फसल बीमा योजना कोई मजाक नहीं है। ये मजाक मैं नहीं चलने दूंगा। उन्होंने सीहोर कलेक्टर को भी बैठक से वर्चुअल जोड़ने का निर्देश देकर उनसे पूरी जानकारी ली और दिल्ली के अफसरों व कंपनी प्रतिनिधियों से सवाल किए।

महाराष्ट्र के किसानों से भी ली पूरी जानकारी

बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री के निर्देश पर महाराष्ट्र के कृषि आयुक्त तथा राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी वर्चुअल जोड़ा गया, साथ ही अकोला जिले के शिकायतकर्ता कुछ किसानों को भी ऑनलाइन जोड़कर उनसे पूरी जानकारी ली गई, जिनकी शिकायत थी कि 5 रुपए, 21 रुपए मिले हैं। शिवराज सिंह ने पूरी बारीकी से पूछताछ करते हुए सवाल किया कि हमारे किसानों को इस तरह से इतना कम क्लेम पेमेंट कैसे और क्यों हुआ है।

अलग-अलग खसरों तथा अलग-अलग फसलों का बीमा करवाने के लिए किसानों द्वारा अलग-अलग आवेदन दिए जाने तथा प्रारंभिक रूप से पहले ही क्लेम राशि मिल जाने व सर्वे के बाद बाकी क्लेम राशि एडजस्ट करने के लिए इतनी कम राशि जमा होने संबंधी अफसरों द्वारा दिए जवाब पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि ये विसंगति है, जिसे दूर किया जाएं, इससे क्लेम पेमेंट मिलने के समय किसानों में भ्रम होता है, सरकार की बेवजह ही बदनामी होती है और मजाक बन जाता है।

किसानों को 1 रुपए, 2 रुपये और 5 रुपए क्लेम मिलने की कि जाए जाँच

केंद्रीय कृषि मंत्री ने किसानों से मिली शिकायतों पर इस तरह के सभी मामलों की फील्ड में जाकर पूरी जांच करने का आदेश प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सीईओ को दिया और कहा कि ये पड़ताल की जाएं कि 1 रुपए, 2 रुपए और 5 रुपए क्लेम पेमेंट क्यों मिला है। वहीं बीमित किसानों के साथ ही स्थानीय कलेक्टर से भी बात की जाएं, ताकि वास्तविकता सामने आएं। इसके अलावा, क्षति के आंकलन का रिमोट सेंसिग का जो आधार है, उसमें प्रामाणिकता कितनी है, यह वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएं तथा गाइड लाइन में भी बहुत कम राशि के लिए बीमा होने जैसे प्रावधान का परीक्षण कर आवश्यकतानुसार इसे रिवाइज करें।

यह भी पढ़ें:  फसल नुकसान के लिए इन 6 जिलों के 7 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दी स्वीकृति

उन्होंने कहा कि किसानों को क्लेम मिलने में देर नहीं लगना चाहिए, साथ ही शिवराज सिंह ने बीमा कंपनियों को भी निर्देश दिया कि नुकसान के सर्वे के समय उनका प्रतिनिधि भी जरूर उपस्थित रहना चाहिए, ताकि कोई गड़बड़ी नहीं होने पाएं व किसान को वास्तविक क्लेम मिल सकें।

किसानों को समय पर फसल बीमा राशि देने के लिए उठाए कदम

बैठक में यह बात उठने पर कि कुछ राज्य अपने हिस्से की सब्सिडी की राशि देरी से जमा करते हैं या महीनों से नहीं दे रहे हैं इस पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों से समन्वय कर राज्यांश राशि समय पर जमा करवाई जाएं, ताकि फसलों के नुकसान की स्थिति में पीड़ित किसानों को उनकी क्लेम राशि समय पर मिल सकें, वहीं जो राज्य ढिलाई बरत रहे हैं, उनसे 12 प्रतिशत ब्याज वसूला जाएं, जैसा कि केंद्र ने किसानों के हित में बड़ा प्रावधान किया है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने सवाल उठाया कि सब्सिडी देने में राज्यों की ढीलपोल की वजह से केंद्र सरकार क्यों बदनाम हों। बैठक में केंद्रीय मंत्री चौहान ने सीहोर कलेक्टर तथा महाराष्ट्र के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों एवं कंपनियों से सुझाव भी लिए, ताकि योजना में आगे भी सुधार किया जा सकें। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों को टेक्नालाजी से जोड़ना पड़ेगा, जिससे कि पूरी पारदर्शिता बनी रहे, हमारे किसान भाई-बहन जागरूक रहे और कहीं भी कोई गड़बड़ियां नहीं होने पाएं।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News