back to top
मंगलवार, मार्च 19, 2024
होमकिसान चिंतनइस योजना के तहत बेरोजगार युवक/युवतियों प्रशिक्षण लेकर शुरू करें स्वरोजगार

इस योजना के तहत बेरोजगार युवक/युवतियों प्रशिक्षण लेकर शुरू करें स्वरोजगार

कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण कार्यक्रम

देश में बढती बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए सरकार अब छोटे तथा कृषि क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार बनाने की कोशिश में लगी है | इसके लिए युवक तथा युवतियों को अलग–अलग क्षेत्रों प्रशिक्षण देकर उसी क्षेत्र में रोजगार उत्पन्न किया जा रहा है | वेरोजगार युवक / युवतियों तथा किसानों को उनके कौशल ज्ञान की गुणवत्ता बढ़ाने तथा पेशेवर ज्ञान प्रदान करने के लिए विकास आयुक्त, बिहार की अध्यक्षता में बिहार कौशल विकास मिशन का गठन किया गया है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के वेरोजगार युवक / युवतियों तथा किसानों को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से पेशेवर ज्ञान प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार / रोजगार प्राप्त करने के लिए दक्षता प्रदान करना है |

कौशल विकास मिशन कार्यक्रम

इस कार्यक्रम से राज्य के बेरोजगार युवकों / युवतियों तथा प्रगतिशील किसानों को कृषि क्षेत्र में कौशल प्रशिक्षण मिलने से कुशल तकनीक एवं व्यवसायिक योग्यता / क्षमता का विकास होगा | उन्हें कौशल प्रशिक्षणोंप्रान्त रोजगार / स्वरोजगार उपलब्ध होगा | इससे राज्य में कुशल कामगारों का एक सतत पुल विकसित किया जा सकेगा | ताकि आने वाले समय में औधोगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को उनकी मांग के अनुरूप कुशल कारीगर उपलब्ध हो पायेगा तथा प्रतिष्ठानों को भी प्रोत्साहन मिलेगा | औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों को अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित किया जायेगा तथा विशेषज्ञों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण तथा अधतन तकनीकी ज्ञान दिया जायेगा | इससे किसानों के फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी | जिससे उनकी आर्थिक मजबूती मिलेगी तथा उनका रहन – सहन का स्तर ऊँचा होगा |

यह भी पढ़ें   किसानों को डीजल खरीद पर दिया जाएगा अनुदान, अभी करें आवेदन

कितने विषय में प्रशिक्षण दिया जायेगा ?

कृषि विभाग द्वारा बिहार राज्य के बेरोजगार युवक – युवतियों को कौशल विकास मिशन के अंतर्गत कुल 23 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जायेगा |

यह पाठ्यक्रम इस प्रकार है :-

मशरूम उत्पादक, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक , मधुमक्खी पालन, बीज उत्पादन, गार्डेनर, रूफ टाप, गार्डेनर फ्लोरिक्ल्चरिस्ट, बीज विश्लेषण, कृषि यंत्र संचालन, मरम्मती एवं रख रखाव, माईक्रो इरिगेशन आदि में कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है |

कितने युवक तथा युवतियों को प्रशिक्षण (Training) दिया जायेगा ?

कृषि मंत्री श्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया की इस वित्तीय वर्ष 2019–20 में कुल 7,230 युवकों / युवतियों को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | अब तक कुल 90 युवकों / युवतियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है | गत वर्ष 2018 – 19 में कुल 3612 युवकों / युवतियों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   सरकार अब धान, मक्का सहित इन खरीफ फसलों के नुक़सान पर भी देगी मुआवजा, अधिसूचना जारी

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप