देश में किसानों सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किसानों को सोलर पम्प अनुदान पर दिए जा रहे हैं ताकि किसान साल में एक से अधिक फ़सल लेकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएँ भी चलाई जा रही है। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में किसानों को कम दामों पर सोलर पम्प उपलब्ध कराने के लिए “सौर सुजला योजना” चलाई जा रही है। यह योजना राज्य के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।
सौर सुजला योजना के तहत छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के बारनवापारा क्षेत्र के 1222 किसानों के खेतों में सौर सिंचाई पम्प स्थापित किए गए हैं, जिससे अब किसान बिना किसी चिंता के सिंचाई सुविधा का लाभ उठाकर लाभकारी खेती कर रहे हैं। सोलर पम्प मिलने से पहले किसान नदी-नालों से डीजल पम्प के जरिए सिंचाई करते थे, जिससे उनकी आय का बड़ा हिस्सा ईंधन पर खर्च हो जाता था। लेकिन सौर सुजला योजना के तहत मात्र 10 से 25 हजार रुपये में सोलर पम्प मिलने से अब उनकी यह समस्या समाप्त हो गई है।
किसानों को इतने रुपये में मिल रहे हैं सोलर पम्प
छत्तीसगढ़ शासन किसानों को बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर सौर पम्प उपलब्ध करा रही है। 3 हॉर्स पावर के पम्प के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के किसानों को मात्र 10,000 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों को 15,000 रुपये, सामान्य वर्ग के किसानों को 21,000 रुपये का अंशदान देना होता है। जबकि 5 हॉर्स पावर के पम्प के लिए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 15,000 रुपये, अन्य पिछड़ा वर्ग को 20,000 रुपये तथा सामान्य वर्ग के कृषक को 25,000 रुपये का अंशदान देना होता है। बलौदाबाजार जिले में अब तक 5198 सौर पम्प लगाए जा चुके हैं।
3 और 5 हॉर्स पॉवर के सोलर पम्प पर मिलता है अनुदान
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में किसानों को सोलर पम्प उपलब्ध कराने के लिए सौर सुजला योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत किसानों को 3 से 5 एचपी तक के सरफेस और सबमर्सिबल सोलर पम्प लगवाने के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। सौर सुजला योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और क्रेडा विभाग के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। सिंचाई के लिए नदी, नाले, कुएं और नलकूप प्राथमिकता से चिन्हांकित किए जाते हैं। छत्तीसगढ़ शासन की यह योजना किसानों के लिए कम लागत में सिंचाई की बेहतर और स्थायी व्यवस्था है।
किसानों की आमदनी में हुई 3 से 4 गुना की वृद्धि
सौर सुजला योजना का लाभ प्राप्त कर चुके ग्राम डेबी के किसान नित्यानंद ने बताया कि पहले सिंचाई की सुविधा न होने के कारण उनकी सालाना आमदनी मात्र 25 से 30 हजार रुपये थी। लेकिन सोलर पम्प लगने के बाद अब वे धान के साथ सब्जियां जैसे आलू, टमाटर और बरबटी उगाकर तीन से चार गुना अधिक आय प्राप्त कर रहे हैं। इसी तरह अन्य किसानों को भी योजना का लाभ मिलने से उनकी आमदनी में वृद्धि हुई है।
Ham log apne sarguja chetra me bahut baar avedann kar chuke lekin hame painal nahi mil paa raha sir mo 90090 22973
https://www.creda.in/on_ssy_register दी गई लिंक पर आवेदन करें।
Ham log apne sarguja chetra me bahut baar avedann kar chuke lekin hame painal nahi mil paa raha sir
जमीन पर सोलर लेना है
सर झारखंड में अनुदान पर सोलर पम्प लेने के लिए https://pmkusum.jharkhand.gov.in/JH/landing.html दी गई लिंक पर आवेदन करें।
पानी के लिए दिखाते हो रही है। मेरा गांव के लिए देखत है। मुख्या वि सोलर पॉप नहीं दे रही है।
https://pmkusum.jharkhand.gov.in/JH/landing.html सर झारखंड में सबसिडी पर सोलर पम्प लेने के लिए दी गई लिंक पर आवेदन करें।
Kheti ke liye chahie solar pump
यूपी में सोलर पम्प अनुदान पर लेने के लिए https://agriculture.up.gov.in/ लिंक पर आवेदन करें।