सिंचाई साधनों पर अनुदान हेतु आवेदन
किसानों को सिंचाई की उपुक्त सुविधा मुहैया करवाने के साथ ही लगातार नीचे जा रहे भूमिगत जल स्तर बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई नई योजनाएं शुरू की गई हैं | जहाँ अधिक सिंचाई एवं पानी वाली फसलों को छोड़ अन्य फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही सिंचाई की ऐसी व्यवस्था की जा रही है जिससे भूमिगत जल का आवश्यकता से अधिक दोहन न हो | इसके लिए हरियाणा राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए हर खेत पानी योजना चला रही है | योजना के तहत किसानों को सूक्ष्म सिंचाई एवं पानी के लिए टैंक बनवाने पर 85 फीसदी अनुदान दे रही है |
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने कहा कि दक्षिणी हरियाणा के लिए हर खेत पानी योजना बनाई है। इसमें किसान की जमीन में लगभग दो कनाल भूमि में टैंक निर्माण पर किसानों को 70 से 85 फीसदी तक सब्सिडी दी जा रही है इसके अलावा सरकार किसानों को फव्वारा व ड्रिप सिंचाई पर 85 फीसदी सब्सिडी दे रही है | इसके अलावा जो टैंकर बनायें जा रहे उन पर सोलर पम्प की स्थापना भी की जा रही है |
क्या है सिंचाई साधनों एवं यंत्रों पर सब्सिडी के लिए योजना
हरियाणा सरकार द्वारा फ़रवरी माह में किसानों विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान पर सिंचाई साधन एवं यंत्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से काडा हरियाणा पोर्टल लांच किया था | पोर्टल पर किसान टैंक निर्माण, खेत-तालाब निर्माण, सुक्ष्म सिंचाई साधन (स्प्रिंकलर, ड्रिप) आदि के लिए आवेदन कर सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं इसमें विभिन्न साधनों पर सरकार द्वारा 100 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है |
सिंचाई साधनों पर दिया जाने वाला अनुदान
हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई साधन उपब्ध करवाने के लिए विभन्न साधनों पर अलग-अलग सब्सिडी का प्रावधान है | किसान जमीन में लगभग दो कनाल भूमि में टैंक निर्माण करवा सकते हैं | इसमें किसान अकेला भी हो सकता है तथा सामूहिक तौर पर भी अपना टैंक बनवा सकते हैं।
- भूमि में टैंक निर्माण पर किसानों को 70 से 85 फीसदी तक सब्सिडी
- फव्वारा व ड्रिप सिंचाई पर 85 फीसदी सब्सिडी
- सोलर पैनल पर 85 फीसदी तक अनुदान
सिंचाई साधनों पर अनुदान के लिए आवेदन कैसे करें
यह योजना पुर्णतः ऑनलाइन एवं पारदर्शी है | सरकार के द्वारा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं किसान https://cadaharyana.nic.in/ पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | किसान आवेदन पात्र के लिंक पर मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड OTP प्राप्त होगा जिससे वह लॉग इन कर सकते हैं | किसान अधिक जानकारी के लिए सूक्ष्म सिंचाई एवं कमान क्षेत्र विकास प्राधिकरण में सम्पर्क कर सकते हैं |
Online kab ho rahe h
किस राज्य से हैं सर ?
Bihar sarkar ka Bhi KoiChhod dikhaiye
https://kisansamadhan.com/news-for-farmer/latest-agriculture-news-bihar-for-farmers/ बिहार की जानकारी के लिए दी गई लिंक पर देखें |