back to top
गुरूवार, मार्च 28, 2024
होमकिसान समाचारफसल ऋण माफी योजना के तहत इन जिलों के 15 हजार किसानों...

फसल ऋण माफी योजना के तहत इन जिलों के 15 हजार किसानों के किये गए लोन माफ

किसान कर्ज माफी ताजा जानकारी

किसानों को ऋण से मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा किसान कर्ज माफी की योजना की शरुआत की गई थी | फसल ऋण माफी योजना के तहत किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण माफ़ किये जा रहा है | मध्यप्रदेश सरकार द्व्रारा किसानों का ऋण माफ करने के लिए तीन चरणों की प्रक्रिया को अपनाया है जिसके तहत प्रथम चरण में किसानों के 50 हजार रुपये तक के ऋण माफ़ कर दिए गए हैं जिसका लाभ 21 लाख किसानों को मिला है | इसके बाद अब सरकार द्वारा दुसरे चरण की कृषि कर्ज माफी की जा रही है जिसमें जिन किसानों के 1 लाख रुपये तक के बकाया ऋण को माफ़ किया जा रहा है | इसके बाद सरकार द्वारा कृषि कर्ज माफी का तीसरा चरण शुरू होना है जिसके तहत किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण माफ़ किये जाएंगे |

आगर-मालवा जिले में 9,448 किसानों के ऋण किये गए माफ़

जय किसान फसल ऋण माफ योजना के तहत अंतर्गत आगर–मालवा जिला मुख्यालय पर आयोजित फसल ऋण माफ़ी योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों को लोन माफ़ी का प्रमाणपत्र दिया गया | मध्य प्रदेश में कृषि लोन माफ़ी का दूसरा चरण चल रहा है | इसके अंतर्गत किसानों का 50 हजार रूपये से लेकर 1 लाख रूपये तक का लोन माफ़ किया जा रहा है | दुसरे चरण में आगर–मालवा के 9448 किसानों के करीब 135 करोड़ के फसल ऋण माफ़ी किया गया है | मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में किसान फ्फ्फू बाई, धर्मराज, मेहरबान सिंह, प्रताप सिंह, रामदयाल, हीरालाल, जोरालाल और तिलक सिंह को ऋण माफ़ी के सम्मान पत्र प्रदान किये |

यह भी पढ़ें   अब तक 13 लाख से अधिक किसानों को खेती किसानी के लिए दिया गया बिना ब्याज का कृषि ऋण

विदिशा जिले में किये गए 5,423 किसानों के ऋण माफ़

वहीं दुसरे तरफ विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री श्री हर्ष यादव ने आज विदिशा में किसान सम्मेलन में 5423 किसानों का 33 करोड़ रूपये का कृषि कर्ज माफ़ किया है | इस मौके पर मंत्री ने कहा है कि किसानों मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों को दिये गये ऋण माफ़ी का वचन तीन किस्तों में पूरा किया जाएगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

18 टिप्पणी

  1. ट्रैक्टर ळो न लिया आ र्थिक इस्थिति ठीक नहीं रहने के कारण लोन चूका नहीं पाए। सभी राज्य में कर्ज माफी हो रही है। लेकिन बिहार के किसान के लिये कुछ भी नहीं सर्कार कर रही है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप