28.6 C
Bhopal
सोमवार, मार्च 17, 2025
होमकिसान समाचारउत्तर प्रदेशमनरेगा योजना के तहत दो सालों में बनाए गए 13245 खेत...

मनरेगा योजना के तहत दो सालों में बनाए गए 13245 खेत तालाब, किसानों को मिली सिंचाई और मछली पालन की सुविधा

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए चलाई जा रही मनरेगा योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। मनरेगा योजना के तहत किसानों के लिए पशु शेड निर्माण, खेत तालाब का निर्माण, कूप का निर्माण आदि कार्य भी किए जा रहे हैं जिससे ना केवल किसानों को लाभ हो रहा ही बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार भी मिल रहा है। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश में सरकार ने मनरेगा योजना के तहत पिछले दो वर्षों में 13,245 खेत तालाब बनवायें हैं। जिससे किसानों को सिंचाई के साथ ही मछली पालन की सुविधा भी मिली है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, इसके अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्यों का लाभ लेकर ग्रामीण परिवार अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर रहे हैं। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों को उनके गाँव में ही रोजगार देने का कार्य तो कर ही रही है, साथ ही योजना के तहत अपना जीवन स्तर सुधारने के इच्छुक लोगों को विभिन्न लाभार्थीपरक कार्यों का लाभ देकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  अब किसान इन 10 फसलों को भी बेच सकेंगे ऑनलाइन, सरकार ने तय किए मापदंड

मनरेगा योजना के तहत बनाए गए 13245 खेत तालाब

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थीपरक कार्य खेत तालाब का निर्माण कराकर किसानों की आजीविका में संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। बीते दो सालों में 13,245 खेत तालाब का निर्माण योजना के तहत किया गया है। मनरेगा योजना के अंतर्गत बीते वर्ष 2023-24 में 5,509 खेत तालाब के निर्माण के कार्य पूरे किए गए थे, जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 7,736 खेत तालाब के निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है।

खेत तालाब के माध्यम से मत्स्य पालन व अन्य संबंधित व्यवसाय कर किसानों की आमदनी बढ़ाने का काम तो हो ही रहा है। साथ ही खेत तालाब में संरक्षित जल द्वारा कम से कम संसाधन से खेतों में बेहतर सिंचाई की व्यवस्था भी की जा सकती है। तालाब में सिंघाड़ा की फसल को कम से कम लागत में उत्पादन कर व्यवसाय का साधन बनाया जा सकता है। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। खेत तालाब के माध्यम से वर्ष जल का संरक्षण होता है, जिससे उस क्षेत्र का भूमि जलस्तर का संतुलन भी बना रहता है। साथ ही सूखे व गर्मी के मौसम में सिंचाई हेतु व पीने योग्य पानी की समस्या से भी निजात मिल रही है।

यह भी पढ़ें:  किसानों को इस दिन जारी की जाएगी पीएम किसान योजना की किस्त

खेत तालाब के लिए दी जा रही है सब्सिडी

सरकार द्वारा खेत तालाब निर्माण प्रोत्साहन हेतु सब्सिडी एवं इसके साथ बोरिंग, मत्स्य पालन, सिंचाई फसल इत्यादि हेतु सब्सिडी व अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ भी दिए जाने का प्रावधान किया गया है। वन विभाग द्वारा खेत तालाब निर्माण के तहत बांधों पर निःशुल्क वृक्षारोपण का कार्य कराया जाने का भी प्रावधान है, जिससे उस क्षेत्र का पर्यावरण भी स्वच्छ व बेहतर बन सके।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News