रविवार, दिसम्बर 10, 2023
होमकिसान समाचारअब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज बस इस नंबर पर करना...

अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज बस इस नंबर पर करना होगा कॉल

पशु धन संजीवनी योजना

अब घर बैठे होगा पशुओं का इलाज बस इस नंबर पर कॉल करना होगा और पशुचिकित्सक आपके घर पर ही आपके पशुओं के इलाज के लिए उपस्थित हो जाएंगे | 2 अक्टूबर से ‘1962 ‘ पशु धन संजीवनी योजना लागू की गई है। इसमें मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों को घर पहुँच पशु उपचार सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। कॉल सेन्टर आधारित इस सुविधा के लिये टोल फ्री नम्बर 1962 रहेगा। भोपाल में इसके लिये राज्य स्तरीय काल सेन्टर स्थापित किया गया है।

योजना का लाभ लेने के लिये पशुपालक को टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर पशु रोग की सामान्य जानकारी सेन्टर को देनी होगी। कॉल सेन्टर पशुपालक के क्षेत्र में चिन्हित चलित पशु चिकित्सा इकाई के प्रभारी पशुचिकित्सक को एस.एम.एस. या कॉल द्वारा सूचित करेगा। संबंधित इकाई निर्धारित समय-सीमा में रोगी पशु को उपचार सुविधा उपलब्ध करवायेगी।

प्रदेश के सभी 313 विकासखंडों में अनुबंध के आधार पर चलित पशु चिकित्सा इकाई संचालित की जा रही हैं। इकाई में विभाग द्वारा पशु चिकित्सक, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी और पशु औषधि उपलब्ध करवाई गई है। अनुबंधित संस्था द्वारा वाहन चालक एवं सहायक सहित वाहन उपलब्ध कराया जायेगा। सभी इकाइयों में जीपीएस स्थापित किया गया है। इससे वाहन के आवागमन की मॉनिटरिंग होगी।

यह भी पढ़ें   बकरी पालन फार्म के लिए सरकार देगी 60 प्रतिशत तक का अनुदान

राज्य स्तरीय कॉल सेन्टर में विभाग के विशेषज्ञ पशु चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। ये आवश्यकता पड़ने पर पशु पालकों को पशुपालन संबंधी मार्गदर्शन, योजनाओं की जानकारी और मैदानी अमले को आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन देंगे।

पशुओं में थनैला रोग एवं उसकी रोकथाम

दुधारू पशु टीकाकरण

 

91 टिप्पणी

  1. हैलो भाई यहां ऐक कुत्ते को पेट में गांठ है और उसका पेट फुल गया है इस लिए आप6354384923 इस नंबर पर कोल करे please ओर में एक कुत्ते की जान बचाने के लिए कह रहा हु

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Trending Now

किसान समाधान से यहाँ भी जुड़े

217,837फैंसलाइक करें
500फॉलोवरफॉलो करें
24फॉलोवरफॉलो करें
878फॉलोवरफॉलो करें
53,800सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
डाउनलोड एप