मशरूम उत्पादन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम
मशरूम की मांग को देखते हुए इसका उत्पादन को भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है इसके लिए किसान परम्परागत खेती को छोड़कर मशरूम की खेती को अपना रहे हैं | राज्य स्तर पर किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है | इसका कारण यह है की किसानों को कम भूमि में भी अच्छी आमदनी हो प्राप्त हो जाती है |
यदि 2,000 वर्गफीट में मशरूम की खेती साल भर करके 50 – 60 क्विंटल मशरूम प्राप्त करते हैं तो इससे 30 – 35 हजार रूपये की आमदनी हो जाती है | बिहार में प्रति वर्ष 50,000 परिवार के द्वारा 5,600 टन मशरूम का उत्पादन किया जाता है | किसानों को मशरूम की खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ट्रेनिंग एवं राज्य सरकारों द्वारा सब्सिडी भी दी जाती है | किसानों को इस माह तथा अगले माह मशरूम पर ट्रेनिंग दी जानी है जिसके लिए किसान आवेदन कर सकते हैं | |
मशरूम के लिए प्रशिक्षण (Training) कब दी जानी है ?
राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से प्रत्येक माह ट्रेनिंग दी जाती है | इस माह दो ट्रेनिंग है पहला 16 से 30 जनवरी 2020 तथा दूसरा 21 से 27 जनवरी 2020 है परन्तु इसके लिए आवेदन पूरी तरह से हो चुके हैं इसलिए इच्छुक किसान भाई अगले माह की ट्रेनिंग के लिए अभी से आवेदन कर सकते हैं |
फरवरी में मशरूम के लिए ट्रेनिंग
बिहार राज्य के राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविध्यालय के तरफ से मशरूम की ट्रेनिंग दी जानी है | ट्रेनिंग के लिए 3 फरवरी से 4 मार्च का समय रखा गया है | कोई भी इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं | आवेदन का अंतिम तारीख 28 जनवरी है |
आवेदक के लिए कितने सीट है
इस ट्रेनिंग के लिए 15 आवेदन को ही मंजूर किये जाना है | इसके लिए पहले आवेदन करने वाले आवेदक को पहले मौका दिया जायेगा | प्रत्येक माह अलग–अलग सब्जेक्ट पर ट्रेनिंग दी जाती है | इसके लिए पहले से ही सब्जेक्ट तय किया जाता है | फरवरी माह में होने वाले ट्रेनिंग के लिए 15 आवेदकों को इंटरप्रोनरशिप पर दी जाएगी |
मशरूम ट्रेनिंग हेतु शुल्क (FEE)
इस एक माह की ट्रेनिंग के लिए 8,500 रुपये का शुल्क रखा गया है | यह सभी आवेदक के लिए है जो ट्रेनिंग से पहले देना होगा | इसके अलवा प्रशिक्षण के लिए रहने तथा खाने के लिए अलग से शुल्क देना होगा या फिर आप खुद से व्यवस्था कर सकते हैं |
प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कहाँ करवाएं
पंजीयन के लिए आवेदक डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पूसा केन्द्रीय कृषि विश्वविध्यालय समस्तीपुर से सम्पर्क कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए 9430464088 पर डॉ . दयाराम (प्रमुख अन्वेषक, मशरूम परियोजना) को दिन के समय सम्पर्क कर सकते हैं |
ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें ?
कोई भी प्रतिभागी आवेदन करना चाहते हैं तो वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आवेदक को एक फार्म भरकर तथा 8,500 रूपये ऑनलाइन जमा करके फार्म को आनलाइन भेज दें |
प्रशिक्षण हेतु Fees कहाँ जमा करवाएं ?
आवेदक इस पते पर डी.डी बनवाकर राशि जमा कर सकते हैं किसान जो डीडी जमा किया जाते उसकी एक छायाप्रति अपने पास रखें |
- खाता धारक का नाम – mushroom revolving fund
- खाता संख्या – 4512002100001682
- आई.एफ.एस.कोड. – PUNB0451200
- बैंक का नाम – PUNJAB NATIONAL BANK, RAU PUSA BRANCH
यह फार्म डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें तथा हाथ से भरकर इस पर ई-मेल कर दें |
मशरूम ट्रेनिग हेतु आवेदन डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
इसके अतिरिक्त इच्छुक किसान भाई-बहन अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र अथवा अपने राज्य के कृषि विश्वविद्यालय से भी मशरूम की ट्रेनिंग ले सकते हैं |