back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, दिसम्बर 6, 2024
होमकिसान समाचारड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए 25 नवम्बर से शुरू होगा प्रशिक्षण,...

ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए 25 नवम्बर से शुरू होगा प्रशिक्षण, ऐसे करें आवेदन

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के साथ ही किसानों को ड्रोन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ड्रोन से संबंधित कई योजनाएँ चला रही है। इसमें युवाओं और महिलाओं को ड्रोन चलाने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा राज्य में युवाओं को ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 नवम्बर 2024 से शुरू होगा। जिसके लिये इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन माँगे गए हैं।

दरअसल ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण हेतु पहला बैच 25 नवम्बर से कौशल विकास केंद्र इंदौर में आयोजित होने जा रहा है। जिसके लिये इच्छुक आवेदक ड्रोन संचालित करने के लिए लाइसेंस प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जाएगा।

यह व्यक्ति कर सकते हैं ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन

ड्रोन पायलट (Small Category) प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर अंतर्गत कौशल विकास केन्द्र में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके लिये निम्न व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं:-

  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवी पास एवं आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदक को ड्रोन पायलट प्रशिक्षण (Small Category) करने हेतु राशि रूपये 17,700/- का डिमांड ड्राफ्ट “सहायक कृषि यंत्री इंदौर” के नाम पर कार्यालय कृषि यंत्री इंदौर में जमा किया जाना होगा।
  • आवेदक के पास वैद्य भारतीय पासपोर्ट या सरकार द्वारा जारी पहचान का प्रमाणपत्र और सरकार द्वारा जारी पते का प्रमाण तथा मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध होना चाहिए।
  • किसान ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दस्तावेज़ सत्यापन के समय आवेदक को स्वयं का मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
  • प्रशिक्षण 7 दिनों का होगा, जिसमें प्रशिक्षणार्थी को केंद्र पर ही रहना होगा।
  • प्रशिक्षण केंद्र में उपस्थिति के समय अपलोड किया गये अभिलेखों का मिलान मूल अभिलेखों से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:  अधिक उत्पादन के लिए किसान इस तरह करें गेहूं की बुआई, कृषि विश्वविद्यालय ने जारी की सलाह

ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन कहाँ करें?

इच्छुक युवा जो ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं वे व्यक्ति आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को farmer.mpdage.org पर आवेदन करना होगा। वहीं योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षणार्थियों को भारत सरकार का ड्रोन पायलट प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।

ड्रोन पायलट लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु क्लिक करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News