आज 6 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी जाएगी 2,000 हजार रुपये की तीसरी किस्त

pm kisan yojna tisri kist ka paisa

किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
PM-Kisan | प्रधानमंत्री किसान योजना में किसान स्वयं आवेदन कैसे करें | 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 2 दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं | जहाँ पर एक सार्वजनिक समारोह में राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार और प्रशंसा पुरस्कार वितरित करेंगे | प्रधानमंत्री वह कृषि में आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल करने वाले किसानों को प्रशंसा पुरस्कार एवं कृषि क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले राज्यों को कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित करेंगे | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर किसानों के लिए चल रही योजना पीएम किसान की तीसरी किस्त का लाभ भी किसानों को दिया जाएगा |

किसान सम्मान निधि योजना तीसरी किस्त

इसके अलवा प्रधानमंत्री दिसम्बर 2019 से मार्च 2020 तक की अवधि के लिए 2,000 रुपया की (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि) की तीसरी क़िस्त जारी करेंगे | लगभग 6 करोड़ लाभार्थी को इसका फायदा मिलेगा | इसके अलवा 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे |

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को वित्त वर्ष 2019–20 में लागू किया गया था | इस योजना के तहत तीन किश्तों में 6,000 रुपये किसानों को सीधे बैंक खातों में दिया जाना है | प्रारंभ में इस योजना के लिए 2 हेक्टेयर भूमि रखने वाले किसनों के लिए ही यह योजना थी लेकिन बाद में यह योजना सभी किसानों के लिए लागु कर दिया गया | शुरुआत में इस योजना के लिए पहले 75,000 करोड़ रुपये जारी किये गए थे बाद में 12,000 करोड़ और बढ़ाया गया है |

यह भी पढ़ें   सरकार ने टमाटर के भाव में की कटौती, अब इस भाव पर मिलेंगे टमाटर

योजना को लागु करते समय सरकार ने एग्रीकल्चर सेन्सस रिपोर्ट के हवाले से किसान परिवार की संख्या 12 करोड़ बताई थी , लेकिन जब यह योजना सभी किसानों के लिए लागु कर दिया तो किसान परिवार की संख्या 14 करोड़ तक पहुँच गई है |

अभी तक कुल लाभान्वित किसान परिवार

पीएम किसान योजना के लिए देश के अलग–अलग राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के 8 करोड़ 54 लाख 93 हजार 168 किसानों ने आवेदन किया है | इसमें से 8 करोड़ 12 लाख 48 हजार 363 किसानों को पहली किश्त पहुंचा दी गई है | 7 करोड़ 46 लाख 14 हजार 891 किसानों को दूसरी किश्त दे दी गई है | योजना कीअंतिम तथा तीसरी किश्त 5 करोड़ 96 लाख 57 हजार 666 किसानों को दे दी गई है |इस योजना से अभी तक पश्चिम बंगाल के किसी भी किसान के द्वारा आवेदन नहीं किया गया है | इसलिए योजना का लाभ इस प्रदेश के किसानों को नहीं दिया गया है |

यह भी पढ़ें   एक जिला एक उत्पाद की तर्ज़ पर शुरू किया जाएगा एक ब्लॉक एक उत्पाद कार्यक्रम, किसानों को होगा फायदा

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें