पीएम किसान योजना 2 हजार रुपये की आठवीं किश्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली साल में तीन किश्त में से वित्त वर्ष 2021–22 के पहली किश्त दी जा रही है | केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की 14 मई 2021 को प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खातों में एक क्लिक से पैसा भेजेंगे | 2000 रूपये की किश्त उन सभी किसानों को दी जाएगी जो पहले से प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हैं | किसान समाधान योजना से जुड़े तथा किसानों को मिलने वाले किश्त की जानकरी लेकर आया है |
किसानों कब दी जायेगी पीएम किसान की आठवीं किश्त
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 14 मई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किश्त जारी करेंगे। इससे 9.5 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की जाएगी | प्रधानमंत्री इस दौरान किसान लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे। केंद्रीय कृषि मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
कितने किसानों को इस वर्ष की दूसरी किश्त मिलेगी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 11 करोड़ 81 लाख 98 हजार 963 किसानों ने पंजीकृत किया है | पंजीकृत सभी किसानों को योजना के तहत वर्ष 2021 के पहली किश्त दी जाएगी | इसमें कुछ किसान वे हैं जिनका पंजीकृत के बाद गलतियाँ या फिर FTO लिखा हो | इसके अलावा राज्य द्वारा रोके गये पेमेंट वाले किसानों को भी योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा | राज्यों द्वारा 1 करोड़ 75 लाख 88 हजार 999 किसानों का पेमेंट राज्यों के द्वारा रोका हुआ है |
इन किसानों को लाभ नहीं मिलेगा ?
प्रधानमंत्री किसान सामान निधि योजना के तहत किसानों के आवेदन को रद्द भी किया गया है | 12/05/2021 तक देश में कुल 31 लाख 79 हजार 340 किसानों का आवेदन रद्द किये गए है | इन सभी किसानों को इस वर्ष की पहली किश्त नहीं दी जाएगी | किसानों का आवेदन जो रद्द हुआ है वह कुल आवेदन का 12.4 प्रतिशत है | इसमें पहली बार में ही रद्द आवेदनों की संख्या 20 लाख 48 हजार 973 है जो कुल आवेदन का 8.0 प्रतिशत है |
सरकार के द्वारा दिया जाने वाला किश्त कब दी जाती है
योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खातों में सीधे पैसा हस्तांतरित करती है | वर्ष में 6,000 रुपया तिन किश्तों में दिया जाता है | तीनों किश्त 2 – 2 हजार रूपये की होती है |
- पहली किश्त :- अप्रैल से जुलाई
- दूसरी किश्त :- अगस्त से नवम्बर
- तीसरी किश्त :- दिसम्बर से मार्च
योजना का लाभ कहाँ से देखें ?
कृषि और कल्याण मंत्री के अनुसार 14/05/2021 को इस वर्ष की पहली किश्त दिया जायेगा | पैसा सीधे किसानों के खातों में प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जायेगा | किसानों के पास पेमेंट के बाद एक मैसेज आएगा लेकिन जिस किसान के पास पैसा नहीं पहुंचा है तो वह यहाँ से चेक कर सकता है | किसान https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx इस लिंक से किश्त को देख सकते हैं | किसान किश्त का पैसा देखने के लिए आधार नंबर, एकाउंट नंबर या मोबाईल नंबर से चेक कर सकते हैं |