back to top
मंगलवार, अप्रैल 23, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहकिसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना है तो यह दस्तावेज ले जाएँ साथ

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना है तो यह दस्तावेज ले जाएँ साथ

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना है तो यह दस्तावेज ले जाएँ साथ

किसान क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 2016 से सरकार के द्वारा चलायी जा रही एक महत्वकांक्षी योजना है | इसके माध्यम से किसान को एक वर्ष के लिए बहुत कम ब्याज पर रुपया उपलब्ध करता है | यह योजना किसान को सूदखोर से बचाने के लिए चलाई जा रहा है | यह योजना सभी फसलों के लिए है | वर्ष 2018 से किसान क्रेडिट कार्ड पशुपाल के लिए भी  उपयोग किया जा सकता हैं |

किसान भाई आप लोग यह जानना चाहते हैं कि यह योजना का लाभ कहाँ से प्राप्त होगी तथा यह कैसे मिलेगा | इन सभी सवालों को किसान समाधान लेकर आया है |

किसान क्रेडिट कार्ड कहाँ से बनवाएं

किसान क्रेडिट कार्ड सभी राष्ट्रीय बैंक,  निजी बैंक, सरकारी बैंकों  से आसानी से बनबाया जा सकता है | आपके नजदीकी बैंक में  जाकर  किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं तथा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

यह भी पढ़ें   सोयाबीन की खेती करने वाले किसान 20 अगस्त तक करें यह काम, वैज्ञानिकों ने जारी की सलाह
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन – कौन दस्तावेज की जरूरत है |
  1. खसरे की नक़ल (सत्यापित प्रति)
  2. B-1 (बी 1) की नक़ल (सत्यापित प्रति)
  3. नक़्शे की नक़ल (सत्यापित प्रति)
  4. ऋण पुस्तिका
  5. भू स्वामी घोषणा पत्र (पटवारी द्वारा)
  6. सिंचाई प्रमाणपत्र (पटवारी द्वारा)

नोट:-

  • यह सभी दस्तावेज चालू वर्ष का होना चाहिए | ऋण पुस्तिका को छोड़कर |
  • वर्ष में कभी बना सकते हैं |
  • किसान क्रेडिट कार्ड से लों लेने पर आप के फसल का बीमा कर दिया जायेगा | जो खरीफ पर 2% , रबी पर 1.5% तथा वाणिज्य और बागवानी पर 5% का प्रीमियम लगेगा |

27 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप