किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाना है तो यह दस्तावेज ले जाएँ साथ
किसान क्रेडिट कार्ड योजना वर्ष 2016 से सरकार के द्वारा चलायी जा रही एक महत्वकांक्षी योजना है | इसके माध्यम से किसान को एक वर्ष के लिए बहुत कम ब्याज पर रुपया उपलब्ध करता है | यह योजना किसान को सूदखोर से बचाने के लिए चलाई जा रहा है | यह योजना सभी फसलों के लिए है | वर्ष 2018 से किसान क्रेडिट कार्ड पशुपाल के लिए भी उपयोग किया जा सकता हैं |
किसान भाई आप लोग यह जानना चाहते हैं कि यह योजना का लाभ कहाँ से प्राप्त होगी तथा यह कैसे मिलेगा | इन सभी सवालों को किसान समाधान लेकर आया है |
किसान क्रेडिट कार्ड कहाँ से बनवाएं
किसान क्रेडिट कार्ड सभी राष्ट्रीय बैंक, निजी बैंक, सरकारी बैंकों से आसानी से बनबाया जा सकता है | आपके नजदीकी बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं तथा किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन – कौन दस्तावेज की जरूरत है |
- खसरे की नक़ल (सत्यापित प्रति)
- B-1 (बी 1) की नक़ल (सत्यापित प्रति)
- नक़्शे की नक़ल (सत्यापित प्रति)
- ऋण पुस्तिका
- भू स्वामी घोषणा पत्र (पटवारी द्वारा)
- सिंचाई प्रमाणपत्र (पटवारी द्वारा)
नोट:-
- यह सभी दस्तावेज चालू वर्ष का होना चाहिए | ऋण पुस्तिका को छोड़कर |
- वर्ष में कभी बना सकते हैं |
- किसान क्रेडिट कार्ड से लों लेने पर आप के फसल का बीमा कर दिया जायेगा | जो खरीफ पर 2% , रबी पर 1.5% तथा वाणिज्य और बागवानी पर 5% का प्रीमियम लगेगा |
केसीसी
किसान क्रेडिट कार्ड
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से आवेदन कर kcc बनवाएं | उसी बैंक से आपको लोन मिलेगा| |
sir iski link mujhko mil sakti hai kya
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से आवेदन करें या csc सेंटर पर जाकर आवेदन करें
बैंक से लोन लेने के बाद ब्याज दर की क्या प्रतिशत होगी।
किसान क्रेडिट कार्ड पर समय पर चुकाने पर 4 प्रतिशत
Kcc ke liye kya karna padhega
जी बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां समपर्क करें |
Good for farmers in a form of suggestions.
Mujhe Kisan credit card nahin mila kyunki mujhe Kisan samriddhi Yojana ka kist nahi mila apply kiya tha district level mein atka hua Hai
जी जब अप्रूव हो जाएगा तब मिल जाएगा | किसान क्रेडिट कार्ड आप ऐसे भी बनवा सकते हैं |
Respected sir
I am DHANPAT KUSHWAHA
With due to respect I asking to you how to apply for kcc loan for poultry farming
जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया है वहां से लें
Kcc lone chahiye
जिस बैंक का कार्ड है वहां से लें |
I kisan hu
जी सर क्या जानकारी चाहिए ?
I a poor farmer mujh ko kisan credit card sa lone chahey
जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां से बनवाएं |
Hanako kisan kredit card banvana hai
किसी भी बैंक से बनवा सकते हैं सर
Jai hind
जी सर जय हिन्द
Hi I
Hamko kisan kad banawana he
kaman