5 करोड़ किसानों के बैंक खातों में इसी माह डाल दी जाएगी पीएम किसान योजना की तीनों किस्तें

pm kisan samman nidhi yojna ki kist

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तीनों किस्त

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
PM-Kisan | प्रधानमंत्री किसान योजना में किसान स्वयं आवेदन कैसे करें | किसान आवेदन कैसे सुधारें |

किसान सम्मान निधि योजना को लागु हुये लगभग 10 माह बीत गए हैं परन्तु अभी भी मात्र 7.5 करोड़ किसानों को ही योजना का कुछ लाभ मिल पाया है जबकि योजना के अनुसार दिसम्बर माह तक सभी किसानों को तीनों किस्ते दी जानी थी | किसानों को तीनों किस्ते न दिए जाने का कारण किसानों का आधार कार्ड लिंक न होना,आवेदन में गलती होना या राज्य सरकारों द्वारा किसानों का डाटा उपलब्ध न करवाना बताया जा रहा है | आज सदन में केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंग तोमर ने राज्यसभा में एक सवाल के जबाब में पीएम किसान योजना सम्बंधित जानकारी दी-

आधार से लिंक 5 करोड़ किसानों को दी जाएगी तीनों किस्तें

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया की पीएम किसान योजना का सञ्चालन पश्चिम बंगाल को छोड़कर पूरे देश में ठीक प्रकार से चल रहा है | उन्होंने ने सदन में बताया की मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब राज्य भी इस योजना से जुड़ चुके हैं एवं इन राज्यों से भी किसानों का डाटा केंद्र सरकार को मिलने लगा है | अभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 7.5 करोड़ किसानों को राशि का भुगतान किया जा चुका है और लगभग 05 करोड़ किसान आधार से लिंक हो चुके हैं, जिनकी राशि इसी माह किसानों के खातों में डाल दी जाएगी।

पीएम किसान योजना में किस्तों की ताजा स्थिति

किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक कूल 7 करोड़ 62 लाख 20 हजार 384 किसानों को पहली क़िस्त वहीं 6 करोड़ 49 लाख 94 हजार 048 किसानों को दूसरी क़िस्त एवं 3 करोड़ 85 लाख 69 हजार 154 किसानों को तीसरी क़िस्त दी जा चुकी है | इनमें से अभी तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम एवं लक्षद्वीप के किसानों को इस योजना के तहत एक भी क़िस्त नहीं दी गई है |

यह भी पढ़ें   29 से 31 जलाई के दौरान बिहार एवं झारखंड राज्य के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

15 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें