किसान कल्याण योजना के तहत 2 हजार रुपये की किश्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों के बैंक खातों में सीधे सहायता राशि देने की शुरुआत की गई थी | इस योजना के तहत देशभर के किसान परिवारों को 6 हजार रुपये तीन किश्तों में दिए जाते हैं | इसी योजना की तर्ज पर कई राज्य सरकारों ने भी किसानों को सीधे आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से कई योजनाओं की शुरुआत की गई है | मध्यप्रदेश राज्य सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने हेतु “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” की शुरुआत की गई है | योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को 4,000 रुपये 2 किस्तों में दिए जाएगें |
आज 5 लाख किसानों को दी जायेगी 2000 रुपये की किश्त
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 3 दिसम्बर को सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 100 करोड़ राशि के हित लाभ वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12.30 बजे से प्रारंभ होगा। प्रदेश के 5 लाख किसानों को प्रति किसान दो हजार रुपये के मान से इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 5 जिले रायसेन, खण्डवा, सागर, ग्वालियर और इन्दौर के किसानों से मुख्यमंत्री श्री चौहान चर्चा भी करेंगे।
मध्यप्रदेश के 78 लाख से अधिक किसानों को मिलेगा योजना का लाभ
किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के 78 लाख 51 हजार 424 किसानों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें योजना का लाभ दिया जाएगा। इस वर्ष अभी तक राज्य के 12 लाख किसानों से अधिक किसानों को दिया जा चूका है | योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले सर्वाधिक किसान जबलपुर संभाग में 14 लाख 32 हजार, उज्जैन संभाग में 11 लाख 23 हजार, सागर संभाग में 10 लाख 14 हजार, इंदौर संभाग में 9 लाख 67 हजार तथा भोपाल संभाग में 8 लाख 48 हजार हैं ।
क्या है किसान कल्याण योजना
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को दो किस्तों में 4,000 रुपये की राशि प्रतिवर्ष बैंक खातों में दी जाएगी | इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस योजना से प्रदेश के 78 लाख से अधिक किसान लाभांवित होंगे । मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रथम किस्त का भुगतान 1 सितम्बर से 31 मार्च के बीच एवं दूसरी किस्त का भुगतान 1 अप्रैल से 31 अगस्त के बीच किया जाएगा |
Iss baar kisan samman Nidhi yojana wala paise mare khate mein nahi aaya please.
जी जल्द दी जाएगी किश्त
Iss baar kisan samman Nidhi yojana wale paise mare khate mein Nahin gire kya Karan hai jo ki iss baar paise Nahin gire
आ जायेगा सर इन्तजार करें |