जिन किसानों को अभी तक पीएम किसान योजना का पैसा नहीं मिला है वह करें यह कार्य

pradhan mantri kisan samman nidhi ka paisa nahi aaya to yah karya karen

पीएम किसान योजना का पैसा नहीं आया तो यह कार्य करें

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन कैसे करें

पीएम किसान योजना को लागु हुये 8 माह हो गए हैं लेकिन अभी तक बहुत किसानों को एक भी किश्त नहीं मिल पाई है | जबकि किसानों के द्वारा बहुत पहले ही आवेदन कर दिया है | कुछ किसनों ने तो 6 माह से ज्यादा आवेदन किये हुये हो गए हैं इसके बाबजूद भी एक भी किश्त नहीं आई है | अभी देश के लगभग 6.50 करोड़ किसान परिवारों के खाते में 21 हजार करोड़ रु से अधिक राशि दी जा चुकी है और लगभग अभी इतने ही किसानों को कोई भी राशि नहीं दी गई है |

ताजा जानकारी के अनुसार किसानों के द्वारा आवेदन में बहुत सारी गलतियाँ की गई है | इसमें सबसे ज्यादा गलती बैंक एकाउंट में हुई है | केवल बिहार राज्य में ही 2 लाख 87 हजार 8 सौ 92 किसानों के आवेदन में गलतियाँ पायी गई है | केंद्र सरकार के द्वारा इन सभी आवेदन को लौटा दिया है | लौटाए गए सभी आवेदन को फिर से गलतियाँ को सुधार कर भेजना होगा | किसान समाधान आवेदन को किस तरह सुधार जाय इसकी जानकारी लेकर आया है |

किसान क्या करें ?

राजस्थान एवं अन्य जिन राज्यों में किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किये हैं वह किसान ऑनलाइन ई-मित्र पर जाकर सुधार करवा सकते हैं एवं जिन किसानों के ऑफ लाइन आवेदन पटवारी, लेखपाल अथवा कृषि सहायक के माध्यम से आवेदन किये हैं वह किसान जिला कृषि विभाग में जाकर आवेदन में सुधार करवा सकते हैं |

यह भी पढ़ें   सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें आपके बैंक खाते में आई या नहीं

किसान सम्मान निधि योजना के आवेदन में क्या गलती है ?

केंद्र सरकार के द्वारा 2,87,892 किसानों की लौटायी गई आवेदन में बैंक का नाम, IFSC एवं खाता संख्या का गलत होना, आवेदन में आवेदन कर्ता नाम, बैंक खाता में दिए गए नाम के अनुरूप नहीं होना, आवेदन में दिए गया बैंक खाता की संख्या सक्रिय नहीं होना, किसान द्वारा दिए गए बैंक खाता, बचत खाता या जन – धन खाता नहीं होना तथा आवेदन में दिए गए बैंक खाता आधार से नहीं जुडा होना है |

यहाँ सूचि कहाँ देख सकते हैं ?

सभी किसानों की सूचि कृषि विभाग के वेबसाईट पर दिये गए लिंक डी.बी.टी. पोर्टल पर जाकर या https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन की स्थिति जाने / आवेदन प्रिंट करें मेनू के अन्दर PM – KISAN अस्वीकृत आवेदन सूचि नाम से उपलब्ध है | इस लिंक से जिलावार एवं प्रखंडवार किसानों की सूचि प्राप्त की जा सकती है |

किसान क्या करें ?

जिन किसान भाई – बहनों का आवेदन इस सूचि शामिल है, वे कृषि विभाग के वेबसाईट पर दिए गए लिंक डी.बी.टी. पोर्टल एवं https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर विवरण संशोधन करें मेनू के अन्दर PM – kisan में त्रुटि सुधार में जाकर अपने आवेदन में आवेश्य्क सुधार कर सकते हैं | आवश्यक बदलाव किसान द्वारा स्वयं या CSC / वसुधा केंद्र से किया जा सकता है | इसके लिए आधार सत्यापन अनिवार्य है | इसमें आवश्यकतानुसार कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार से भी मदद ले सकते हैं |

यह भी पढ़ें   सब्सिडी पर स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन सेट, पंपसेट आदि सिंचाई यंत्र लेने के लिये अभी आवेदन करें

बिहार राज्य में अभी तक 59.23 लाख किसानों द्वारा इस योजना के अंतर्गत आवेदन किये गए हैं | कृषि विभाग द्वारा पी.एम. किसान पोर्टल पर 43 लाख से अधिक किसानों का आवेदन अपलोड किया जा चूका है | भारत सरकार द्वारा आज तक लाभ 995 करोड़ रूपये किसानों के खाते में हस्तान्तरित किया जा चूका है |  

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की गलतियाँ सुधारने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

25 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें