28.6 C
Bhopal
शनिवार, मार्च 22, 2025
होमकिसान समाचारइस साल पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में इन लोगों को मिलेगा...

इस साल पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में इन लोगों को मिलेगा गोपाल रत्न पुरस्कार 2024

पशुपालन और डेयरी विभाग (DAHD) ने इस साल के लिए राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी है। यह 2024 के लिए पशुधन और डेयरी क्षेत्र में सबसे उच्च राष्ट्रीय पुरस्कारों में से एक है। ये पुरस्कार 26 नवंबर 2024 को मानेकशॉ सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय दूध दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय द्वारा प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन, राज्य मंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की उपस्थिति में विजेताओं को दिए जाएंगे।

इन श्रेणियों में दिए जाएँगे पुरस्कार

राष्ट्रीय गोकुल रत्न पुरस्कारों का उद्देश्य स्वदेशी जानवरों का पालन करने वाले किसान, एआई तकनीशियन और डेयरी सहकारी समितियां/ दूध उत्पादक कंपनियां/ डेयरी किसान उत्पादक संगठन की पहचान करना है जो पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और उन्हें प्रोत्साहित करना है। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है जो इस प्रकार है:-

  1. स्वदेशी गाय/भैंस नस्लों का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान,
  2. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी),
  3. सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी/ दुग्ध उत्पादक कंपनी/ डेयरी किसान उत्पादक संगठन,
यह भी पढ़ें:  काबुली चना किस्म बीजी 3022 की जानकारी

वहीं इस वर्ष से विभाग ने राष्ट्रीय गोकुल रत्न पुरस्कारों के अंतर्गत सभी तीन श्रेणियों में पूर्वोत्तर क्षेत्र के राज्यों के लिए एक विशेष पुरस्कार शामिल किया है, ताकि एनईआर में डेयरी विकास गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा सके और बढ़ावा दिया जा सके।

इन्हें मिलेगा पुरस्कार

स्वदेशी गाय/भैंस नस्ल का पालन करने वाला सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान श्रेणी में पहला पुरस्कार श्रीमती रेनू, झज्जर, हरियाणा को दिया जाएगा। वहीं दूसरा पुरस्कार देवेंद्र सिंह परमार, शाजापुर, मध्य प्रदेश को दिया जाएगा। इसके अलावा तीसरा पुरस्कार सुरभि सिंह, बिजनौर, उत्तर प्रदेश को दिया जाएगा। वहीं एनईआर श्रेणी के लिए विशेष पुरस्कार सुश्री जुना तमुली बर्मन, बजाली, असम और श्रीमती जुनुमा माली, मोरिगांव, असम को दिया जाएगा।

वहीं सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समाज/दूध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन श्रेणी में पहला पुरस्कार गैबट मिल्क प्रोड्यूसर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, अरावली, गुजरात को दूसरा पुरस्कार प्रतापपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड प्रतापपुरा, भीलवाड़ा, राजस्थान को वहीं तीसरा पुरस्कार टीएनडी 208 वडापाथी एमपीसीएस लिमिटेड, कडलोर, तमिलनाडु को दिया जाएगा। वहीं एनईआर श्रेणी के लिए विशेष पुरस्कार कामधेनु दूध उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड नित्यानंद, बजाली, असम को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  अब सीधे किसानों के खेतों से होगी फसलों की खरीद, सरकार शुरू करेगी ई-मंडी प्लेटफार्म

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी का पहला पुरस्कार भास्कर प्रधान, सुबरनापुर, ओडिशा और राजेंद्र कुमार, हनुमानगढ़, राजस्थान को वहीं दूसरा पुरस्कार वीरेंद्र कुमार सैनी, हनुमानगढ़, राजस्थान को और तीसरा पुरस्कार श्री वी अनिल कुमार, अन्नामैया, आंध्र प्रदेश को दिया जाएगा। वहीं एनईआर श्रेणी के लिए विशेष पुरस्कार अब्दुर रहीम, कामरूप, असम को दिया जाएगा।

गोपाल रत्न पुरस्कार में क्या मिलेगा?

पुरस्कार में प्रथम श्रेणी के लिए 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, दुसरे श्रेणी के लिए 3 लाख रुपये, तीसरे श्रेणी के लिए 2 लाख रुपये और पूर्वोत्तर क्षेत्र में विशेष पुरस्कार के लिए 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। साथ ही पहले दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/एमपीसी के लिए एक प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में, राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार-2024 में एक प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है। बता दें कि विजेताओं का चयन कुल प्राप्त 2574 आवेदनों में से किया गया था, जिन्हें एक ऑनलाइन आवेदन पोर्टल यानी awards.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किया गया।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News