Home किसान समाचार इस वर्ष देश में होगा गेहूं, धान एवं अन्य फसलों का होगा...

इस वर्ष देश में होगा गेहूं, धान एवं अन्य फसलों का होगा बम्पर उत्पादन

2019-20 agriculture production

वर्ष 2019-20 में गेहूं, धान एवं अन्य फसलों उत्पादन

कृषि, सहकारिता और कल्याण विभाग ने वर्ष 2019–20 में खाधान्न, तिलहन तथा अन्य वाणिज्यिक फसलों के उत्पादन का दूसरा अनुमान जारी कर दिया है | मानसून (जून से सितम्बर 2019) के दौरान देश में संचयी वर्ष दीर्घकालीन औसत (एलपीए) की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक हुआ है | इसके अलावा अधिकतर फसलों के उत्पादन का अनुमान सामान्य उत्पादन की अपेक्षाकृत अधिक आँका गया है | समय–समय पर मिलने वाली सटीक सूचनाओं के आधार पर इन आंकलनों में सुधार किया जा सकता है |

वर्ष 2019–20 में प्रमुख फसलों का नुमनित उत्पादन

चालू वर्ष 2019–20 के लिए दुसरे अग्रिम अनुमानों देश में खाधन्न उत्पादन रिकार्ड 291.95 मिलियन टन होने की आशा है, जो 2018–19 के 285,51 मिलियन टन खाधन्न उत्पादन से 6.74 मिलयन टन अधिक है लेकिन 2019 – 20 के दौरान उत्पादन पिछले पांच वर्षों (2013 – 14 से 2017-18) के औसत खाधान्न 26.20 मिलियन टन से अधिक है | वर्ष 2019–20 के दौरान कुल चावल उत्पादन 117.47 मिलियन टन होने का अनुमान है | यह पिछले पांच वर्षों के 107.80 मिलियन टन के औसत उत्पादन की तुलना में 9.67 मिलियन टन अधिक है |

वर्ष 2019–20 के दौरान गेहूं का रिकार्ड 106.2 मिलियन टन उत्पादन होगा | यह 2018–19 के गेहूं उत्पादन की तुलना में 2.61 मिलियन टन अधिक है और 94.61 मिलियन टन के औसत गेहूं उत्पादन से 11.60 मिलियन टन अधिक है |

पौष्टिक मोटे अनाजों का उत्पादन 45.24 मिलियन टन होने का अनुमान है, जोकि 2018–19 के 43.06 मिलियन टन उत्पादन से 2.18 मिलियन टन अधिक है | यह औसत उत्पादन से भी 2.16 मिलियन टन ज्यादा है |

वर्ष 2019–20 में दलों का कुल उत्पादन 23.02 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले पांच वर्षों के 20.26 मिलियन टन के औसत उत्पादन से 2.76 मिलियन टन अधिक है | दालों के उत्पादन में अलग–अलग फसल की हिस्सेदारी इस प्रकार है–

  • तूर – 3.69 मिलियन टन
  • चना – 11.22 मिलियन टन
  • उड़द – 2.25 मिलियन टन
  • मूंग – 2.27 मिलियन टन

देश में वर्ष 2019–20 के दौरान तिलहन का कुल उत्पादन 34.19 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो पिछले पांच वर्षों के 20.26 मिलियन टन के औसत उत्पादन से 2.76 मिलियन टन अधिक है |

अलग–अलग तिलहन की हिस्सेदारी इस प्रकार है

  1. सोयाबीन – 13.63 मिलियन टन
  2. रेपसीड और सरसों – 9.11 मिलियन टन
  3. मूंगफली – 8.24 मिलियन टन
  4. सूर्यमुक्खी – 2.56 मिलियन टन

देश में वर्ष 2019 – 20 के दौरान तिलहन का कुल उत्पादन 34.19 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2018 – 19 के 31.52 मिलियन टन उत्पादन से 2.67 मिलियन टन अधिक है | वर्ष 2019–20 के दौरान तिलहन का उत्पादन औसत तिलहन उत्पादन से 4.54 मिलियन टन अधिक है |

वर्ष 2019 – 20 के दौरान कुल गन्ना उत्पादन 353.85 मिलियन टन होने की आशा है | 2019–20 के दौरान गन्ना उत्पादन 349.78 मिलियन टन के औसत गन्ना उत्पादन से 4.07 मिलियन टन अधिक है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version