back to top
गुरूवार, अप्रैल 18, 2024
होमकिसान समाचारइस वर्ष खरीफ सीजन में किसानों को दिया जायेगा 5300 करोड़ रूपए...

इस वर्ष खरीफ सीजन में किसानों को दिया जायेगा 5300 करोड़ रूपए के ऋण

किसानों को 5300 करोड़ रूपए का ऋण दिए जाने का लक्ष्य

किसानों ने रबी फसल की बिक्री के बाद अब खरीफ सीजन 2021–22 की तैयारी शुरू कर दी है, किसानों को जुताई, खाद -बीज एवं अन्य कृषि कार्यों में किसी तरह की आर्थिक बाधा न आये इसके लिए राज्य सरकारों द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से फसली ऋण देने की शुरुआत भी की जा चुकी है | कई राज्य सरकारें किसानों को अल्पकालीन फसली ऋण सहाकरी समितियों से किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध करवाती है | इस वर्ष छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को 5300 करोड़ रुपये का अल्पकालीन फसली ऋण देने का लक्ष्य रखा है |

छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसानों को वर्ष 2021–22 के लिए 53,000 करोड़ रूपये देने जा रही है | जिसमें खरीफ मौसम में 95 हजार से अधिक किसानों को 344 करोड़ रूपये का फसली ऋण प्राप्त हो चुका है |

पिछले वर्ष 12 लाख से अधिक किसानों को दिया गया था ऋण

छत्तीसगढ़ राज्य  सरकार ने पिछले वर्ष किसानों को खरीफ सीजन में 47,00 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरित करने का लक्ष्य रखा था | जिसके मुकाबले 12 लाख 65 हजार से अधिक किसानों को 4,704 करोड़ 64 लाख रूपये का अल्पकालीन ऋण प्रदान किया गया था |

यह भी पढ़ें   किसानों ने अभी तक खरीफ सीजन में सबसे अधिक की इन फसलों की बुआई

राज्य में उर्वरक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने किसानों के लिए पर्याप्त भंडारण किया है | खरीफ सीजन के लिए राज्य सरकार ने 7 लाख 25 हजार मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक का भंडारण किया है | अभी तक राज्य के किसानों के द्वारा खरीफ सीजन के लिए 32 हजार 631 टन का उठाव कर लिया गया है |

राज्य में गुणवत्ता पूर्ण बीज उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बीजों का भंडारण सहकारिता समितियों में किया है | राज्य सरकार ने धान के बीज राज्य के विभिन्न समितियों में 3,13,836 क्विंटल बीज रखा है | इसके साथ ही अन्य खरीफ फसलों का बीज भी 21 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है | इस बीज का वितरण किसानों को उनकी डिमांड के आधार पर किया जा रहा है |

राजस्थान में भी खरीफ सीजन के लिए फसली ऋण दिया जा रहा है

राजस्थान में राज्य के सहकारी बैंक 1 अप्रैल से ही किसानों को फसली ऋण दे रही है | अभी तक 3.17 लाख किसानों को 971.88 करोड़ रूपये की फसली ऋण दिया जा चूका है | खरीफ मौसम के लिए किसानों को 31 अगस्त तक फसली ऋण दिया जायेगा | इस वर्ष 3 लाख नये किसानों को सहकारिता विभाग से जोड़ा गया है , जिससे नये किसानों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसली ऋण दिया जायेगा |

यह भी पढ़ें   नहीं बढ़ेंगे प्याज के भाव, सरकार ने प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए लिया बड़ा फैसला

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप