कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए किसानों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल फसल ऋण वितरण के लिये 23 हजार करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा है। यह जानकारी राज्य के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने दी।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 32 लाख से अधिक किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण दिया जा रहा है। इस साल फसल ऋण वितरण के लिये 23 हजार करोड़ रूपये का लक्ष्य रखा गया है। किसान इस योजना का लाभ सहकारी बैंक से ले सकते हैं।
किसानों को मिलेगा शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण
कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश में किसानों की उपज की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिये आधुनिक तकनीकी साधनों के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार प्रयास कर रही है कि कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाये। इसके लिये विभिन्न प्रकार की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर फसल ऋण प्रदाय करने की योजना को बरकरार रखा गया है। वर्तमान वर्ष में किसानों के लिये फसल ऋण वितरण के लिये 23 हजार करोड़ रूपये का लक्ष्य तय किया गया है।
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वित्त वर्ष में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र के लिए 66 हजार 605 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। वर्तमान में 32 लाख से अधिक कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर अल्पकालीन फसल ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है।