रविवार, दिसम्बर 10, 2023
होमकिसान समाचारइस तहसील को किया गया सूखा ग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेगा मुआवजा

इस तहसील को किया गया सूखा ग्रस्त घोषित, किसानों को मिलेगा मुआवजा

सूखे से हुए फसल नुकसान का मुआवजा 

मानसूनी वर्षा का वितरण असामान्य रहने से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होता है। इसमें अधिक वर्षा से जल भराव या बाढ़ आने से अथवा कम वर्षा से सूखे की स्थिति होना है। ऐसे में किसानों को काफी नुकसान होता है। किसानों को होने वाले इस नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत की जाती है। इस कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सूखे से प्रभावित किसानों को कृषि आदान-अनुदान का भुगतान करने के लिए पाली जिले की पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित किया है।

92 में से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल को हुआ नुकसान

राज्य सरकार द्वारा नवम्बर महीने में पाली तहसील में सूखे से खरीफ फसल (संवत् 2079) को हुए नुकसान को देखते हुए विशेष गिरदावरी के निर्देश दिए गए थे। गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार पाली तहसील के 92 गांवों की गिरदावरी की गई थी, जिनमें से 91 गांवों में 50 प्रतिशत से अधिक फसल खराबा बताया गया है। रिपोर्ट के आधार पर पाली जिले की पाली तहसील को मध्यम श्रेणी का सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें   फसल खराब होने पर सरकार देगी 15 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से मुआवजा

इस आधार पर मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में एसडीआरएफ मानदण्डों के अनुसार उन्हें कृषि आदान एवं अनुदान दिए जाने के लिए पाली तहसील को अभावग्रस्त घोषित करने की मंजूरी दी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Trending Now

किसान समाधान से यहाँ भी जुड़े

217,837फैंसलाइक करें
500फॉलोवरफॉलो करें
24फॉलोवरफॉलो करें
878फॉलोवरफॉलो करें
53,800सब्सक्राइबर्ससब्सक्राइब करें
डाउनलोड एप