back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारतारबंदी, फार्म पौण्ड, डिग्गी एवं पाईप लाईन पर अनुदान के लिए इस...

तारबंदी, फार्म पौण्ड, डिग्गी एवं पाईप लाईन पर अनुदान के लिए इस तरह किया जा रहा है किसानों का चयन

फार्म पौण्ड, डिग्गी एवं पाईप लाईन एवं तारबंदी पर अनुदान हेतु किसानों का चयन

देश में किसानों को कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग एवं फसल उत्पादन हेतु आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही है, जिनके तहत किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। पात्र किसानों को योजना का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा योजना के अंतर्गत किसानों से आवेदन माँगे जाते है।

बीते दिनों राजस्थान सरकार ने राज्य में किसानों से फार्म पौण्ड, डिग्गी, पाईप लाईन एवं तारबंदी आदि पर अनुदान हेतु आवेदन माँगे थे। राज्य के इच्छुक किसानों ने योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। ऐसे में अब कृषि विभाग द्वारा पात्र किसानों का चयन किया जा रहा है।

इस तरह किया जाएगा किसानों का चयन

पंत कृषि भवन में कृषि आयुक्त श्री काना राम की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा शुक्रवार को फार्म पौण्ड, डिग्गी, सिंचाई पाईप लाईन और तारबंदी के लिए प्राप्त आवेदनों का कम्प्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन किया गया। विभाग की योजनाओं में अनुदान हेतु किसानों द्वारा राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन किये जाते है। जिन जिलों में जिस श्रेणी में आवेदन लक्ष्य के 150 प्रतिशत से कम प्राप्त होते है उनका ‘पहले आओ – पहले पाओ’ के आधार पर किसानों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें   सरकार ने आगे बढ़ाई ऋण जमा करने की तारीख, किसान अब इस तारीख तक जमा कर सकेंगे रबी फसलों का लोन

वहीं जिन जिलों और श्रेणी में आवेदन लक्ष्य के 150 प्रतिशत से अधिक प्राप्त होते हैं उन जिलों में कम्प्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन प्रक्रिया अपनाई गई है। सभी जिलों को निर्देश दिये गये है कि वे अतिशीघ्र डिग्गी, फार्म पौण्ड, पाईप लाईन और तारबंदी के लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी करें।

14 टिप्पणी

  1. Rajasthan मे किसानो को कुछ नहीं दिया जा रहा है पाइप लाइन व सोलर पम्प और खजूर को Apply किए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है यहाँ सिर्फ़ किसानों को झूठे आश्वासन मिलते हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप