back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, फ़रवरी 18, 2025
होमपशुपालन और मछली पालनयह यंत्र बताएगा गाय-भैंस के गाभिन का सही समय

यह यंत्र बताएगा गाय-भैंस के गाभिन का सही समय

यह यंत्र बताएगा गाय-भैंस के गाभिन का सही समय

अधिकांश पशुपालक अक्सर यह सवाल करते हैं की गाय-भैंस को गाभिन कराने का सही समय क्या है, लेकिन भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) ने एक यंत्र क्रिस्टोस्कोप तैयार किया है, जिसके द्वारा पशुपालक आसानी ये पता लगा सकते है कि गाय-भैंस को गाभिन करने का सही समय क्या है।

पशुपालकों को गाय-भैंस के गर्मी में आने के लक्षण को आसानी से नहीं पहचान पाते है और गाभिन करवा देते है, लेकिन गर्भ ठहरता नहीं है, जिससे किसान को आर्थिेक नुकसान होता है। यह यंत्र गाय-भैंस के सही मदकाल की सटीक जानकारी देता है।क्रिस्टोस्कोप बाजार में भी उपलब्ध है। श्लेष्मा (म्यूकस) को यंत्र के ऊपरी हिस्से में डालकर स्कोप से देखने पर ही गाय या भैंस का मदकाल पता चल जाएगा।

मदचक्र

हर पशु का एक मदचक्र होता है। गाय-भैंसों में यह लगभग 21 दिन का है। मदचक्र पूरा होने पर मदकाल आता है। यह दो से तीन दिन तक चलता है। मदकाल में अलग-अलग समय पर गाय और भैंसों के शरीर में बनने वाले स्लेश्मा यानी म्यूकस से ही उनके गर्भधारण की संभावना घटती-बढ़ती है।

यह भी पढ़ें:  गर्मी में पशुओं को लू से बचाने के लिए करें यह काम, नहीं आएगी दूध उत्पादन में कमी

क्रिस्टोस्कोप में लिए श्लेष्मा के फर्न पैटर्न की मात्रा ज्यादा मिली तो कृत्रिम गर्भाधान कराने पर गर्भ टहरने की संभावना ज्यादा और फर्न पैटर्न कम होने पर संभावना कम हो जाएगी | मदकाल के गलत समय कृत्रिम गर्भाधान कराने से किसानों का पशुओं के खान-पान में धन और समय दोनों खराब होता है। सही समय पर गर्भधारण न हो पाने से दुग्ध उत्पादन भी नहीं हो पाता। दो से तीन बार मदकाल निकल जाने पर गायें या भैंस बांझ भी हो जाती है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

4 टिप्पणी

    • कृषि विश्वविद्यालय में या अपने जिले के पशु चिकित्सालय या जिले के पशुपालन विभाग या अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से सम्पर्क करें |

    • http://www.ivri.nic.in/about/admin.aspx सर दी गई लिंक पर देखें या अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु प्लान विभाग में सम्पर्क करें | भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, बरेली द्वारा यह यंत्र बनाया गया है |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News