28.6 C
Bhopal
रविवार, मार्च 23, 2025
होमकिसान समाचारइन किसानों को मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ

इन किसानों को मिलेगा भावांतर भरपाई योजना का लाभ

देश में ऐसी बहुत सी फसलें हैं जिनकी खेती किसानों के द्वारा की जाती है लेकिन सरकार द्वारा इन सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित नहीं किया जाता और ना ही सरकारी खरीद की जाती है। ऐसे में कई बार किसानों को इन फसलों के उचित मूल्य नहीं मिल पाते हैं, जिससे उन्हें काफ़ी नुकसान होता है। जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा ऐसे किसानों को नुकसान से बचाने और उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए भावांतर भरपाई योजना चलाई जा रही है।

इस कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और उन्हें आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए आलू उत्पादक किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को पिछले वर्ष 2023-24 की बकाया राशि 46.34 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। साथ ही किसानों को सलाह दी है कि आलू का भाव कम होने की स्थिति में फसल को कोल्ड स्टोर में रखें।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी: 24 फरवरी के दिन प्रधानमंत्री मोदी किसानों के बैंक खातों में जारी करेंगे 22,000 करोड़ रुपये की राशि

भावांतर भरपाई योजना के तहत दिए गए 110 करोड़ रुपये

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के किसानों को जोखिम मुक्त करने के लिए अपनी तरह की अनूठी योजना भावांतर भरपाई की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य मंडियों में ब्रिकी मूल्य में गिरावट आने के कारण किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाना है। योजना में कुल 21 बागवानी फसलों को शामिल किया गया है, जिसमें 5 फल फसलें, 14 सब्जी फसलें व 2 मसाला फसलें शामिल हैं।

इस योजना में बागवानी फसलों की उत्पादन लागत के आधार पर संरक्षित मूल्य निर्धारित किया जाता है। मंडियों में ब्रिकी के दौरान उपरोक्त बागवानी फसलों के निर्धारित संरक्षित मूल्य से कम दाम मिलने पर संरक्षित मूल्य व बिक्री मूल्य में अन्तर की भरपाई प्रोत्साहन सहायता राशि के रूप में की जाती है। योजना की शुरुआत से अब तक कुल 3,15,614 किसानों ने 7,02,220 एकड़ क्षेत्र का योजना में पंजीकरण करवाया है तथा 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की सहायता राशि 24,385 किसानों को दी गई है।

यह भी पढ़ें:  बाजरा अनुसंधान संस्थान से किसानों को मिलेगा उन्नत किस्मों और नई तकनीकों का लाभ: कृषि राज्य मंत्री

किसान इस पोर्टल पर करें पंजीयन

भावांतर भरपाई योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल कर कराना होगा। जिसका वेरिफिकेशन बागवानी विभाग द्वारा किया जाता है। फसल को मंडी में ले जाते समय गेट पास जारी किया जाता है जिसके आधार पर जे फॉर्म जारी किया जाता है। इस स्कीम का लाभ भूमि मालिक, पट्टेदार या किरायेदार भी ले सकते हैं।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News