28.6 C
Bhopal
रविवार, मार्च 23, 2025
होमकिसान समाचार26 फरवरी से 1 मार्च तक इन जगहों पर हो सकती...

26 फरवरी से 1 मार्च तक इन जगहों पर हो सकती है बारिश एवं ओला वृष्टि

जलवायु परिवर्तन का असर देश के मौसम पर दिखने लगा है, जहाँ देश के कई स्थानों पर अभी से गर्म हवाएं चलने लगी है तो वहीं कुछ स्थानों पर अभी भी ठंडक बनी हुई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग IMD ने आगमी दिनों में कई स्थानों पर बारिश और ओला वृष्टि को लेकर चेतावनी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक देश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते भारत के उत्तर-पश्चिम राज्यों में कई स्थानों को पर 26 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक बारिश एवं ओला वृष्टि हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक 26 से 28 फ़रवरी के दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में; 27 और 28 फ़रवरी के दौरान उत्तराखंड में भारी वर्षा एवं बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं 26 फ़रवरी से 1 मार्च के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाक़ों में गरज-चमक के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा एवं ओला वृष्टि होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:  1 मार्च से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, किसानों को करना होगा यह काम

इन राज्यों में होगी बारिश और ओला वृष्टि

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा सिस्टम के चलते 26 और 28 फ़रवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आने की संभावना है। 26 से 28 फ़रवरी के दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और 27 से 28 फ़रवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

वहीं मैदानी इलाकों की बात की जाए तो 26 फ़रवरी से 1 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 27 और 28 फ़रवरी को पंजाब और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ 27 फ़रवरी और 1 मार्च के दौरान उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 28 फ़रवरी को पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। 27 और 28 फ़रवरी को पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों पर ओला वृष्टि होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें:  मधुमक्खी पालन के लिए किसानों को मिलेगा 85 प्रतिशत तक का अनुदान, सरकार ने तैयार की योजना

इसके अलावा 26 फ़रवरी को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में और 27 फ़रवरी से 2 मार्च के दौरान तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल, केरल और माहे में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News