back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, अक्टूबर 11, 2024
होमकिसान समाचारसुप्रीम कोर्ट ने कहा किसानों को सजा नहीं सहायता दे सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने कहा किसानों को सजा नहीं सहायता दे सरकार

पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को सहायता दी जाए

देश में प्रदुषण की स्थिति गंभीर है, कई बड़े शहरों की हवा जहरीली होती जा रही हैं | इस प्रदुषण के लिए वैसे तो बहुत से कारक जिम्मेदार हैं परन्तु ऐसा प्रतीत होता है मानो सभी सरकारें राज्य एवं केंद्र सरकार सभी इसका जिम्मा किसानों पर थोप रहे हैं | सरकारें प्रदुषण के लिए किसानों के पराली जलाने को ही जिम्मेदार ठहरा रहीं हैं और इसके लिए पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, उन्हें गिरफ्तार भी किया जा रहा है |पिछले 2 वर्षों में पराली जलाने को लेकर कुल 37,298 मामले दर्ज किये गए हैं | किसानों के खिलाफ हो रही इस कार्यवाही को सुप्रीम कोर्ट ने आड़े हाथों लिया है |

क्या है पूरा मामला

एक याचिका पर सुनवाई दौरान दो जजों की बेंच जिसमें जस्टिस अरुण मिश्रा और दीपक गुप्ता शामिल हैं, ने कहा कि प्रदूषण से लोग मर रहे हैं, प्रदूषण का स्तर 1800 के पार पहुंच गया है | आपको अपनी इस उपलब्धि पर गर्व हो रहा होगा | कोर्ट ने सुनवाई के दौरान विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र सरकार को भी फटकार लगाई |

यह भी पढ़ें   1400 किसानों के खेतों में सब्सिडी पर लगाये जाएँगे सोलर पम्प सेट, 1174 पंप के लिये स्वीकृति जारी

सुप्रीम कोर्ट किसानों को दण्डित करने पर क्या कहा

कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप चाहते हैं कि हम गरीब किसानों को दंडित करें क्या पंजाब,हरियाणा और यूपी सरकार के काम करने का यही तरीका है |  किसानों के खिलाफ एफआईआर किए जाने के मामले में कहा कि उन्हें सजा देना समाधान नहीं है।  आप इसके लिए जिम्मेदार हैं, अकेले आप ही नहीं इसके लिए पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूरी दिल्ली भी इसके लिए जिम्मेदार है |

जस्टिस मिश्रा ने कहा कि इस साल भी पराली जली. सरकार पहले से तैयार क्यों नहीं थी और मशीनें क्यों नहीं दी गईं. ऐसा लगता है कि सालभर से इसे लेकर कोई कदम उठाए ही नहीं गए | उन्होंने कहा कि यह अच्छी स्थिति नहीं है | यह देखने के बाद कि उनका राज्य इस मुद्दे से निपटने में बुरी तरह से विफल रहा है

किसानों को दी जाए वित्तीय सहायता

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा, यूपी और पंजाब सरकार को आदेश भी दिया | कोर्ट ने कहा कि हर किसान को पराली के लिए 100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से छोटे और मझोले किसानों को सात दिनों में वित्तीय मदद सुनिश्चित करें | इससे पराली जलाने की घटनाओं पर लगाम लगेगी |

यह भी पढ़ें   बोरलॉग संस्थान द्वारा की जा रही है नई तकनीकों से खेती, देखने पहुँचे कलेक्टर

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

download app button
google news follow
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News