back to top
28.6 C
Bhopal
बुधवार, फ़रवरी 19, 2025
होमकिसान समाचारहर सप्ताह सोमवार को होगी कृषि की स्थिति की समीक्षा: कृषि...

हर सप्ताह सोमवार को होगी कृषि की स्थिति की समीक्षा: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय की समीक्षा बैठक में कहा कि कृषि और किसान देश और देश की जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हर सप्ताह कुछ न कुछ स्थितियों में परिवर्तन होता है। इसलिए हमने फैसला किया है कि, कृषि की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा हर सोमवार को करेंगे। अपवाद स्वरूप अगर कोई ऐसा कारण आ गया कि समीक्षा बैठक नहीं हो सकती है तो एक-दो दिन आगे पीछे करेंगे लेकिन साप्ताहिक समीक्षा होगी।

इन विषयों की होगी समीक्षा

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि साप्ताहिक समीक्षा में फसलों की स्थिति, कहीं फसलों में कोई रोग तो नहीं लगा, अगर कोई रोग लगा है तो उसकी रोकथाम के तत्काल उपाय, राज्य सरकार को एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ केवीके को अवेयर करना, फिर संबंधित बीमारी की रोकथाम के लिए टीम भेजने की जरूरत होगी तो टीम भी भेजेंगे। फिर दवाईयां उपलब्ध है कि नहीं, और केवल पेस्टिसाइड ही नहीं उसकी कीमत भी, क्योंकि कई बार किसानों ने शिकायतें की है कि, पेस्टिसाइड पर एमआरपी नहीं होती है। ऐसी स्थिति ना बनें, किसानों को निर्धारित दाम पर कीटनाशक और बीमारी की रोकथाम की दवाईयां मिल जाएं। राज्य सरकार से आग्रह करेंगे कि नियमों का पालन किया जाए और किसानों को ठीक दाम पर कीटनाशक मिले।

यह भी पढ़ें:  मौसम चेतावनी: 11 और 12 जनवरी के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

इसके साथ-साथ मौसम की स्थिति और उसका पड़ने वाला प्रभाव। अगर फसल आ रही है तो फसल की स्थिति कैसी है, कितना उत्पादन होगा उसकी जानकारी, बाजार में हमारे पास कितना संभावित उत्पादन आने वाला है, उसके ठीक दाम किसान को मिल जाए उसके उपाय करने होंगे तो वो भी किए जाएंगे, और इसके आधार पर कहीं मौसम की प्रतिकूलता के कारण फसलें खराब हुई तो क्षति और उसका आकलन, फसल बीमा योजना का लाभ, अब ये ऐसे विषय नहीं है कि, जिसके लिए इंतजार करें, एक महीने बाद बैठक करेंगे और इसलिए हर चीज़ पर नजर रखने के लिए हर सप्ताह समीक्षा करेंगे, हर एक विभाग के साथ बैठक करेंगे और जो जरूरी होगा किसान के कल्याण के लिए फसलों बेहतरी के लिए कृषि उत्पादन के लिए वो कदम उठाए जाएंगे।

इन राज्यों में बढ़ाई गई सोयाबीन की खरीद अवधि

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जारी है और अब तक हम रिकॉर्ड 13 लाख 68 हजार 660 मीट्रिक टन से ज्यादा सोयाबीन खरीद चुके हैं। आज महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ये मांग आई थी कि, सोयाबीन खरीदी की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ाई जाए, इसलिए महाराष्ट्र सरकार के लिए हम सोयाबीन खरीदी की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ा रहे हैं। राजस्थान की सरकार ने भी सोयाबीन की खरीदी की समय सीमा 4 फरवरी तक बढ़ाने की मांग की है। इसलिए राजस्थान में भी 4 फरवरी तक सोयाबीन की खरीदी जारी रहेगी। तेलंगाना राज्य ने अतिरिक्त खरीदी की मांग की थी तो उसे भी बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें:  बागवानी महोत्सव 2025: रंग बिरंगे फल-फूल और सब्जी के लगे स्टाल, कृषि मंत्री ने की यह घोषणा

56 वाटर शेड विकास परियोजना को दी गई मंजूरी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भूमि संसाधन विभाग की ओर से 56 नई वाटर शेड विकास की परियोजनाओं को जिसमें 700 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी और अंतत: मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए और जल के संरक्षण के लिए और भूजल का स्तर बढ़ाने के लिए ये वाटर शेड का उपयोग होगा, आज ये फैसले किए गए हैं।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News