28.6 C
Bhopal
सोमवार, मार्च 24, 2025
होमकिसान समाचारराज्य को मांग के अनुसार मिला डीएपी, यूरिया और एनपीके खाद,...

राज्य को मांग के अनुसार मिला डीएपी, यूरिया और एनपीके खाद, मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार का माना आभार

इस बार मानसून सीजन में अच्छी बारिश के चलते रबी फसलों की बुआई रक़बा बढ़ने की संभावना है। जिसको देखते हुए राज्य सरकारें अभी से खाद एवं बीज की व्यवस्था करने में जुटी हुई है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश को उसकी मांग के अनुसार खाद उपलब्ध हो गया है। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्र सरकार का आभार माना है।

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरीफ 2024 में केन्द्र सरकार के माध्यम से प्रदेश में यूरिया, डीएपी एवं एनपीके उर्वरक दिलवाने के फलस्वरूप किसानों को समय पर उर्वरक प्रदाय हो जाने के लिए प्रदेश के किसानों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

एमपी को कितना खाद मिला?

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्र में कहा कि माह अक्टूबर 2024 की मांग अनुसार डीएपी 3.75 लाख मीट्रिक टन, एनपीके 2 लाख मीट्रिक टन एवं यूरिया 6 लाख मीट्रिक टन का आवंटन मध्यप्रदेश को प्राप्त हो गया है, जिसमें स्वदेशी उर्वरकों का आवंटन भी पर्याप्त मात्रा में दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  अब महीने में एक दिन होगा “किसानों की बात” कार्यक्रम, किसानों को मिलेगा विज्ञान का फायदा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में सितम्बर माह के अंत तक वर्षा हो जाने से गेहूँ का क्षेत्रफल लगभग 15 लाख हेक्टेयर बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण डीएपी, एनपीके एवं यूरिया उर्वरकों की अधिक आवश्यकता होगी। मुख्यमंत्री ने माह अक्टूबर 2024 के लिए दी गई स्वीकृति के अनुसार डीएपी, एनपीके एवं यूरिया उपलब्ध करवाने संबंधितों को निर्देश देने का अनुरोध किया है।

Play Quiz
Install App
Join Whatsapp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News