Home मौसम पूर्वानुमान एवं कृषि सलाह मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी: आने वाले दिनों में इन जगहों...

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी: आने वाले दिनों में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

weather forecast 11 to 15 december

11 से 15 दिसम्बर के लिए मौसम पूर्वानुमान

हिमालय के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फवारी के बाद अब देश के अन्य राज्यों में भी मौसम का मिजाज बदल गया है | देश के कई उत्तरी राज्यों में भी कई स्थानों पर बूंदा-बांदी का सिलसिला जारी है | भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है | मौसम विभाग के अनुसार 11 एवं 12 दिसम्बर को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है | अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और 13 से 15 दिसंबर, 2020 के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट वर्षा / गरज के साथ बारिश हो सकती है |

मध्यप्रदेश राज्य में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के भोपाल केंद्र की चेतावनी के अनुसार आगामी दिनों में भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा,सिहोर, धार, इंदौर, अलीराजपुर,बडबानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोकनगर, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, डिंडौरी, कटनी, छिंदवाडा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, सागर, छतरपुर, सागर, दमोह, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद आदि जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है |

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के रायपुर केंद्र की चेतावनी के अनुसार 13 से 15 दिसंबर में सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बलोदाबाजार, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाडा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों में कहीं-कहीं कुछ स्थानों पर तेज हवा एवं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है |

पंजाब एवं हरियाणा राज्य के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ के द्वारा जारी चेतवानी के अनुसार 11 से 12 दिसम्बर को पंजाब राज्य के पठानकोट, गुरुदासपुर, अमृतसर, तरन-तारण, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, भटिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, रूपनगर, पटियाला, सास नगर, फतेहगढ़ साहिबजादा जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है | 

हरियाणा राज्य के लिए जारी की गई चेतावनी के अनुसार 11 से 12 दिसम्बर को चंडीगढ़, पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, पानीपत, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है | 

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश

जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं | मौसम विभाग ने जयपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू, उदयपुर, कोटा, पाली, राजसमंद सहित कई जिलों में जिलों में गरज चमक के साथ कहीं- कहीं कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है | 

उत्तरप्रदेश के लिए मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा वहीँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर पर वर्षा या पड़ने की संभावना है | मौसम विभाग ने चेतावनी में कहा है कि  पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक-दो स्थानों पर सुबह घना कोहरा पड़ने की संभाबना है | आगामी दो दिनों में पश्चिमी प्रदेश गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है |

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version