Home किसान समाचार आज इन तहसीलों के किसानों को दी जाएगी कर्ज माफी की राशि

आज इन तहसीलों के किसानों को दी जाएगी कर्ज माफी की राशि

आज इन तहसीलों को दिए जाएंगे कर्ज माफी प्रमाण-पत्र

प्रदेश की 47 तहसीलों में 25 फरवरी को जय किसान फसल ऋण माफी योजना के ऋण माफी कार्यक्रम किये जायेंगे। कार्यक्रमों में कुल 3 लाख 10 हजार 441 किसानों के 1251 करोड़ 80 लाख रुपये के ऋण माफ किये जायेंगे। मध्यप्रदेश की शेष सभी तहसीलों में आगामी 3 मार्च तक ऋण माफी कार्यक्रम होंगे, जिनमें योजना के समस्त पंजीकृत किसानों के फसल ऋण माफ किये जायेंगे।

इन तहसीलों के किसानों के कर्ज माफी

सोमवार 25 फरवरी को बड़ौदा, गोहपारू, धार, बदनावर, झाबुआ, इंदौर, सांवेर, बैहर, बिरसा, अम्बाह, मेहगांव, शिवपुरी, सरई, सिंगौली, डिण्डौरी, विदिशा, हरदा, हंडिया, खिरकिया, सिराली, मनगंवा, रायपुर कर्चुलियान, रायसेन, गैरतगंज, रावटी, सीहोर, नसरुल्लागंज, देवरी, केसली, बांधवगढ़, घट्टिया, नीमच, जावद, सिंगौली, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, टीकमगढ़, बड़ागाँव धसान, शाढोरा, चंदेरी, मुंगावली, अलीराजपुर, बमोरी, छतरपुर, जुन्नारदेव, बिछुआ और सौंसर तहसीलों में फसल ऋण माफी के कार्यक्रम किये जायेंगे।

24 बैंकों द्वारा 12 लाख 25 हजार 808 ऋण माफी अनुमोदित कर दी गई है

शनिवार तक 24 बैंकों ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के 12 लाख 25 हजार 808 ऋण माफी के प्रकरण अनुमोदित कर दिये हैं। इनमें जिला सहकारी बैंकों ने 10 लाख 93 हजार 922, मध्यांचल ग्रामीण बैंक ने 42 हजार 694, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ने 26 हजार 324, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया ने 17 हजार 147, नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक ने 11 हजार 68, बैंक ऑफ इण्डिया ने 9 हजार 616, सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक ने 6 हजार 361, इलाहाबाद बैंक ने 3 हजार 940 ऋण माफी अनुमोदित की है |

यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया ने 3 हजार 735, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 3 हजार 308, पंजाब नेशनल बैंक ने 3 हजार 121, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक हजार 491, यूको बैंक ने एक हजार 119, कनारा बैंक ने 486, आईडीबीआई बैंक ने 298, पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने 242, सिंडिकेट बैंक ने 241, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने 190, देना बैंक ने 127, कॉर्पोरेशन बैंक ने 121, विजया बैंक ने 94, इण्डियन बैंक ने 68, इण्डियन ओवरसीज बैंक ने 66 और आंध्रा बैंक ने 31 ऋण माफी प्रकरण अनुमोदित किये हैं।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version