स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम अनुदान हेतु चयनित किसान लिस्ट
किसानों को अनुदान पर सिंचाई यंत्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से देश में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है | इन योजनाओं के तहत अलग-अलग राज्य के किसानों को अलग-अलग सब्सिडी वहां की राज्य सरकारों के द्वारा दी जाती है | किसानों को सूक्ष्म सिंचाई यन्त्र अनुदान पर उपलब्ध करवाने के लिए देश भर में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के घटक “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) योजना चल रही है | योजना के तहत किसानों को स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम अनुदान पर दिए जाते हैं |
मध्यप्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा किसानों को स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर देने के उद्देश्य से अगस्त माह में आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिसकी लॉटरी निकाली जा चुकी है | किसान यह लिस्ट अब ऑनलाइन देख सकते हैं एवं चयनित किसान योजना का लाभ लेने के लिए आगे की कार्यवाही कर सकते हैं |
लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों लिस्ट जारी
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के तहत सिंचाई यंत्र स्प्रिंकलर सेट तथा ड्रिप सिस्टम के लक्ष्य जिनके विरूद्ध दिनांक 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किये गए थे तथा जिनकी लॉटरी दिनांक 24 अगस्त 2020 को निकाली जानी थी, उन लक्ष्यों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर लॉटरी की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी गई थी । अब शासन के निर्णय उपरान्त एवं कोविड-19 की स्थिति के कारण बजट उपलब्धता में कमी को देखते हुये नवीन लक्ष्य अनुसार लॉटरी सम्पादित कर दी गई है | किसान सूचि में अपना नाम देख सकते हैं |
इन सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी के लिए मांगे गए थे आवेदन
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना PMKSY के तहत नीचे दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु 01 अगस्त 2020 से आवेदन आमंत्रित किये गए थे जिन किसानों ने भी इन यंत्रों हेतु आवेदन ऑनलाइन किये थे वह सूचि में अपना नाम देख सकते हैं |
स्प्रिंकलर सेट
- लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
- अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
ड्रिप सिस्टम
- लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
- अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
स्प्रिंकलर सेट एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी कृषि यंत्र “किसान कल्याण तथा कृषि विभाग” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |
इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा | उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को सम्बन्धित कृषि यंत्र Alloted किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) मे है अर्थात इन किसानों को सम्बंधित कृषि यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं |
Sir mp me raisen dist me splengar ki subhida Hai kya।
जी सर है, जब भी आवेदन होंगे तब आवेदन करें | आगे जब आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी |
Sir mp me raisen dist me splengar ki subhida Hai kya
जी सर अपर अभी आवेदन नहीं हो रहे हैं, जब आवेदन हो तब आवेदन करें |
Sprinkler ki subidha kya uttar pradesh sarkar bhi de rahi hai mobile 9869531649 8355031649
जी सर उत्तरप्रदेश में भी है | http://upagriculture.com/Default.aspx दी गई लिंक पर पंजीकरण कर आवेदन करें |
Govind Singh ranawat post hinta bhinder dist Udaipur Rajasthan 313603
यह लिस्ट मध्यप्रदेश के उन किसानों के लिए है जिन्होंने अभी आवेदन किये थे | आप अपने यहाँ के ई मित्र से या अपने जिले या तहसील के कृषि विभाग से आवेदन करें |
Hm koi sb siti nhi mili he hm kya kare
सर जब भी आवेदन हो तब आवेदन करें |
I am farmer
जी सर यदि आवेदन किया होगा तो लिस्ट में देखें यदि अभी नहीं किया था तो जब अगले बार होगा तब आवेदन करें |
Suhave mp.
Paep line sichae ke liye
जी सर पाइप लाइन के लिए पहले आवेदन हो चुके हैं | अब जब अगले बार आवेदन हों तब आवेदन करें |
Farmer ke ek bache ko sarkari nokri dene chahte jishke pass 3akad jamen h
जी सवाल स्पष्ट करें |
Farmer ka tubel ka electric bill maap karna chahte jiske pass 3akad jamen h