मल्टीक्रॉप थ्रेशर कृषि यंत्र अनुदान हेतु चयनित किसान लिस्ट
वित्तीय वर्ष 2019-20 जल्द ही ख़त्म होने वाला है ऐसे में सभी सरकारों द्वारा जो भी योजनायें चलाई जाती है उन योजनाओं के लक्ष्य पूरा करने की कवायद सभी विभागों के द्वारा की जा रही है | किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत अलग–अलग राज्य सरकार कृषि यंत्र पर अनुदान देती है | अभी कृषि यंत्रीकरण उपमिशन SMAM योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार ने थ्रेशर कृषि यंत्र सब्सिडी पर किसानों को देने के लिए आवेदन मांगे थे जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है |
मल्टीक्रॉप थ्रेशर (Multicrop Thresher) कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु आवेदन
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मल्टीक्रॉप थ्रेशर सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे गए थे | सभी वर्गों के किसानों के द्वारा मल्टीक्रॉप थ्रेशर के नवीन लक्ष्यों हेतु आवेदन दिनांक 27 जनवरी 2020 दोपहर 12 बजे से दिनांक 05 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किये । जिसकी लॉटरी पोर्टल पर जारी कर दी गई है जिस पर चयनित किसान आपना नाम देख सकते हैं |
मल्टीक्रॉप थ्रेशर यंत्र के लिए लॉटरी सिस्टम
मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को कृषि यंत्र देने के लिए लोटरी सिस्टम की व्यवस्था की है जिसमें निश्चित समय में किसानों के द्वारा आवेदन किये जाते हैं और आवेदन समाप्त हो जाने के बाद प्रत्येक जिले से कंप्यूटर के द्वारा किसानों का चयन किया जाता है | इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा |
उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 5 किसानों को स्ट्रॉ रीपर Alloted किया गया है तो उसके अलावा 5 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) मे है अर्थात इन किसानों को स्ट्रॉ रीपर कृषि यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं |
मल्टीक्रॉप थ्रेशर कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले कृषि यंत्र “कृषि अभियांत्रिकी” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | ऊपर विडियो में इसके आगे की प्रक्रिया बताई गई है | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |
चयनित किसान क्या करें ?
लॉटरी में चयनित कृषक 7 दिवस के अंदर डीलर के माध्यम से अपने अभिलेख पोर्टल पर प्रस्तुत करें तथा विभाग से क्रय स्वीकृति उपरान्त 20 दिवसों में सामग्री क्रय कर देयक ऑनलाइन अपलोड करें। समयावधि में कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर आवेदन निरस्त होने की स्थिति में कृषक स्वयं ज़िम्मेदार होंगे तथा निरस्त आवेदन के विरुद्ध कंप्यूटर द्वारा स्वतः ही प्रतीक्षा सूची अनुसार आवेदक को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी, निरस्त आवेदन किसी भी स्थिति में पुनः अनुदान हेतु पात्र नहीं होंगे। अतः सभी कृषकों से समय सीमा का पालन किये जाने का अनुरोध है।
राजस्थान में ट्रैक्टर पर सब सीढ़ी कान्हा पर मिलती हैं सर
जिला कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
Mobile number 8238874958 mere ek bhi kisat nahin i
pmkisan.gov.in पर आवेदन की ऑनलाइन स्थिति देखें |
Meri ek bhi kist nahi i
pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें | 155261 पर कॉल करें |
Computer leveler, theraser machine , rotaveter ki jankari chaiye
विडियो में देखें भी आवेदन नहीं हो रहे हैं |
Main bhi UP se hu Sir mujhe bhi krishi upkaren ki jankari chaiye
सर दी गई लिंक पर पंजीकरण करें | https://upagriculture.com/Default.aspx
टैकटर साटि सबसिडी
किस राज्य से हैं सर आप ?
M.P. kisan portal
क्या जानकारी चाहिए सर आपको ?
Mandi parisad kab aye game reasalt
सवाल स्पष्ट करें सर |
Mai U.P se hu mujhe up ke bare mai jankari chahiye