सिंचाई यंत्र आवेदन में इन किसानों का हुआ चयन
किसान रबी फसल की बुआई में लगे हैं ऐसे में जरुरी है की जिसनों को समय पर सिंचाई के लिए कृषि यंत्र उपलब्ध हो ताकि किसान समय पर किसान सिंचाई कर सकें | इन बातों को ध्यान में रखकर मध्यप्रदेश कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा डीज़ल पंप /विद्युत् पंप सेट, पाइप लाइन, स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिस्टम सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन किसानों से मंगाए थे जो 21 अक्टूबर 2019 से 10 नवम्बर 2019 रात्रि 12 बजे तक चले | इस समय सीमा के अंतर्गत सभी जिलों एवं सभी वर्ग के किसानों ने आवेदन किया | 11 नवम्बर को कंप्यूटरीकृत लोटरी सिस्टम के मधयम से किसानों का चयन किया गया है |
क्या है सिंचाई यंत्र हेतु लोटरी सिस्टम ?
पहले सरकार द्वारा जारी किये गए लक्ष्यों के लिए किसी तय समय सीमा में आवेदन किये जाते थे जो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होता था जिससे लक्ष्य के पूरा होते ही आवेदन बंद हो जाते थे जिससे सभी किसान आवेदन नहीं कर पाते थे और उन्हें नए लक्ष्यों के लिए आवेदन करना होता था |
अब सरकार द्वारा लोटरी सिस्टम शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत किसान तय समय सीमा में निर्धारित लक्ष्यों के आवेदन कर सकते हैं | इस तय समय सीमा में जिन भी किसानों ने आवेदन किया है उन किसानों में से कंप्यूटर द्वारा कुछ किसानों को चयन किया गया है | विभाग के द्वारा लक्ष्य से अधिक किसानों का चयन किया गया है जिन किसानों का चयन हुआ है Alloted और जो लक्ष्य से अधिक किसान का चयन है वह Waiting में हैं यदि किन्हीं भी कारणों से Alloted वाले किसान यंत्र नहीं ले पाते हैं तो Waiting वाले किसान को यंत्र लेने का मौका दिया जायेगा |
लिस्ट में आने वाले किसान क्या करें ?
जिन किसानों का नाम लिस्ट में आ गया है उन्हें सात दिनों के अन्दर अपनी पसंद की कम्पनी डीलर का चयन करना होगा चयन करने के बाद जानकरी विभाग को देना होगा | उसके बाद किसान को वह यंत्र खरीदना होगाखरीदने के बाद यंत्र का बील लगाना होता है | बिल लगाने के बाद विभाग के अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जायेगा | सत्यापन करने के बाद किसान के बैंक खाते में अनुदान दे दिया जायेगा |
सिंचाई यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी सिंचाई यंत्र “किसान कल्याण तथा कृषि विभाग” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | ऊपर विडियो में इसके आगे की प्रक्रिया बताई गई है | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |
Sir sichayi yantra ki list me aadhe logo ke waiting kyu bata rha he
लक्ष्य से अधिक आवेदन होते हैं | जी यदि alloted वाले किसान नहीं लेते हैं तो आप ले सकते हैं | आपके पास मेसेज आ जायेगा |
Kian samadhan
Tktar
सब्सीडी किस तरह के किसान को मिलती हैं
सभी किसानों को | सिंचाई के लिए आपके पास कुआँ या बोरिंग होना चाहिए |
Tractor and krishi yantro par anudan kaise prapt kre
जी किस राज्य से हैं ? मध्यप्रदेश के लिए दिए गए विडियो में दी गई जानकरी देखें \
Rajasthan
जिला कृषि विभाग से आवेदन करें अथवा ई मित्र से |
Madhya Pradesh ki list Kab Aaegi sir
आ गई सर यह मध्यप्रदेश की ही है |
G
Tractor and kirshi yantro per anudan kaise paye palwal Haryana state m
जिला कृषि विभाग से अथवा सरल हरयाणा पोर्टल से आवेदन करें |