Home किसान समाचार लिस्ट आ गई है, यह किसान सब्सिडी पर ले सकेंगे कृषि यंत्र

लिस्ट आ गई है, यह किसान सब्सिडी पर ले सकेंगे कृषि यंत्र

krishi yantra anudan list

कृषि यंत्र हेतु चयनित किसान लिस्ट

सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए कई योजनाओं का क्रियान्वन किया जाता है | इन योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सके इसके लिए समय समय पर किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं | अलग–अलग कृषि यंत्रों एवं सिंचाई साधनों पर किसानों को उनके वर्ग के अनुसार सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान रहता है | किसानों को कृषि यंत्र जिले के लक्ष्य के अनुसार दिए जाते हैं | जिस किसान को सूचि में नाम आता है वह किसान अनुदान पर कृषि यंत्र ले सकते हैं | पहले किसानों को कृषि यंत्र पहले आव और पहले पाओ के आधार पर दिए जाते थे परन्तु अब सरकार के द्वारा नियमों में परिवर्तन किया गया है |

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में कृषि यंत्र एवं सिंचाई यंत्र के लिए पिछले वर्ष से लॉटरी सिस्टम लागू किया गया है | कम्प्यूटर के द्वारा लॉटरी के माध्यम से जिलेवार किसानों कि सूचि बनाई जाती है | इसी के आधार पर किसानों को कृषि यंत्र दिए जाते हैं |

लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी

इस वर्ष के कृषि यंत्र किसानों के लिए देने के लिए 13 जून 2020 से 22 जून 2020 तक आवेदन मांगे गए थे | बाद में इसे बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया था | 27 जून 2020 को लाँटरी सिस्टम के माध्यम से चयनित किसानों की सूचि जारी कर दी गई है | किसान समाधान मध्य प्रदेश में लाँटरी सिस्टम से जारी किसानों कि सूचि लेकर आया है |

इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किये गए थे आवेदन

13 जून 2020 से मध्य प्रदेश में राज्य के किसानों के लिए इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन मांगे गए थे जो इस प्रकार है :-

  • पावर वीडर
  • लेजर लेंड लेवलर
  • पावर टिलर – 8 बी.एच.पी. से अधिक
  • क्लीनर – कम – ग्रेडर /मिनी दाल मिल
  • सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल /जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
  • रेज्ड बेड प्लान्टर/रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर
  • रोटावेटर

कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?

नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी कृषि यंत्र “कृषि अभियांत्रिकी” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | ऊपर विडियो में इसके आगे की प्रक्रिया बताई गई है | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |

इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा | उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को सम्बन्धित कृषि यंत्र Alloted किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) मे है अर्थात इन किसानों को सम्बंधित कृषि यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं |

कृषि यंत्र अनुदान हेतु चयनित किसान लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

78 COMMENTS

    • किस राज्य से हैं ? सर जब आवेदन होते हैं तब आवेदन करें, चयन होने के बाद आप अनुदान पर ले सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप अपने ब्लाक या जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

  1. मुझे डिरिप एरिगेशन लैना है और सब्सिडी भी चाहिए किया करना है बताने का कष्ट करें । धन्यवाद ।

  2. Respected.sir me ek madyam warg ka ek kisan hu jisme mujhe krashi karne ke liye ek pawar vidar ki aavashyakta h isiliye mene iska panjiyan karvaya tha but mera name nhi aaa paya.isiliye sir aap jo bhi kisan ise nhi lena chahta ho to aap mujhe sampark kre plzz.thank you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version