कृषि यंत्र पर अनुदान लेने का आखिरी मौका
उत्तरप्रदेश सरकार ने कृषि यंत्रीकरण माह के अंतर्गत के चयनित किसान लाभार्थियों के लिए कृषि यंत्र खरीदकर बिल एवं अभिलेख अपलोड करने की समय सीमा आगामी 14 सितम्बर तक बढ़ा दी है | प्रदेश के कृषि मंत्री ने यह जानकारी देते हुए बताया की राज्य सरकार ने किसानों के लिए अगस्त माह को “कृषि यंत्रीकरण माह“ के रूप मानाने का निर्णय किया था, जिसमें 1.10 लाख किसानों का चयन कृषि यंत्रों के लिए किया गया, जिसके लिए अभी तक मात्र 8662 कृषि यंत्रों का ही क्रय कृषकों द्वारा किया गया है |
सभी किसानों को कृषि यंत्र खरीदकर बिल एवं अन्य दस्तावेज 31 अगस्त से 4 सितम्बर के बीच अपलोड करना था, लेकिन अभी तक अधिकांश किसानों ने कृषि यंत्र खरीद कर यंत्र सम्बन्धी दस्तावेज अपलोड नहीं किये हैं, इसलिए उन्हें एक और अवसर प्रदान करते हुए अपलोड करने की समय सीमा को बढाकर 14 सितम्बर तक कर दिया गया है ताकि वे सुगमतापूर्वक अपने बिल एवं दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड करा सकें |
कृषि यंत्रीकरण माह के विषय में अधिक जानकरी के लिए क्लिक करें
कृषि मंत्री ने बताया की इस सम्बन्ध में सभी जनपदों के कृषि उपनिदेशकों को निर्देशित किया गया है की वे किसानों से संपर्क एवं समन्वय स्थापित कर तत्काल कृषि उपकरणों की खरीद सुनिश्चित कराकर बिल एवं वाउचर अपलोड करायें, जिससे कृषक इस योजना का लाभ उठा सकें | यदि किसानी किसी तरह 31 अगस्त तक बिल आदि प्रपत्र 14 सितम्बर तक जमा नहीं करते हैं तो उनका नाम लाभार्थी की सूचि से हटा दिया जाएगा एवं 15 सितम्बर तक बचे हुए लाभार्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी |
Rotawetar lena hai samadhan bataye
किस राज्य से हैं ? सर जब आवेदन होते हैं तब आवेदन करें |