खेती-किसानी के कामों में किसान कृषि यंत्रों का उपयोग कर अपनी आमदनी बढ़ा सकें इसके लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जाता है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं। इस कड़ी में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने 12 जनवरी के दिन किसानों के हित में एक बड़ा कदम उठाते हुए 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित की। इसमें फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों के लिए 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये का अनुदान और 62 करोड़ रुपये का बोनस शामिल है।
इस मौके पर कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाएगा।
फसल अवशेष प्रबंधन वाले यंत्रों पर दिया गया अनुदान
किसानों के बैंक खातों में जारी की गई यह अनुदान राशि फसल अवशेष प्रबंधन के उपयोग में आने वाले कृषि यंत्रों के लिए है। फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर अनुदान देने के बारे में कृषि मंत्री ने बताया कि 10,393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान और उन्नत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।
8.18 लाख किसानों को दी गई बोनस राशि
हरियाणा सरकार द्वारा खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रभावित हुई कृषि और बागवानी फसलों के लिए 2,000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया गया था। इसी क्रम में 12 जनवरी के दिन कृषि मंत्री ने राज्य के किसानों को 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। इस योजना के तहत अब तक 860 करोड़ रुपये की बोनस राशि 8.18 लाख किसानों के खातों में डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है।
Tractor
सर जब एमपी में ट्रेक्टर के लिए आवेदन होंगे तब जानकारी दी जाएगी।
Main Madhya Pradesh ka Rahane wala hun mujhe bhi krishi yantra ki jarurat hai kya mujhe subsidy mil sakti hai main bhi krishi upkaran Lena chahta hun
जी सर सभी किसानों को सब्सिडी दी जाती है, इसके लिए आपको जब कृषि यंत्र के लिए आवेदन होंगे तब आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों को सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
Kya Madhya Pradesh ke kisanon ke liye koi subsidy nahin hai krishi yantron per
सर एमपी में समय-समय पर अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन मांगे जाते हैं।