back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारजिन किसानों का कर्ज माफ़ नहीं हुआ है उन्हें 30 जून तक...

जिन किसानों का कर्ज माफ़ नहीं हुआ है उन्हें 30 जून तक जमा कराना होगा फसली ऋण

फसली ऋण का भुगतान

ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स/लैम्पस) के माध्यम से एवं केन्द्रीय सहकारी बैंको से कृषक मित्र योजनान्तर्गत फसली ऋण लेने वाले ऎसे किसान जो राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 के तहत अपात्र है। ऎसे किसानों को नियत तिथि तक फसली ऋण चुकाना होगा।

राजस्थान के  ऎसे किसान जो राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना, 2019 की नकारात्मक सूची में शामिल है एवं जिन्होंने योजना की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2018 के पश्चात फसली ऋण प्राप्त किया है ऎसे किसानों को अपना बकाया अल्पकालीन फसली ऋण चुकारा देय तिथि या 30 जून जो भी पहले हो तक जमा कराना होगा। अंतिम तिथि तक पूर्ण राशि जमा नहीं कराने वाले किसानों को अवधिपार की श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

नहीं तो देना होगा ब्याज भी 

ऎसे किसानों को राज्य सरकार की ब्याज मुक्त फसली ऋण योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा तथा अवधिपार ऋणी कृषक होने की स्थिति में ऎसे किसानों से बकाया अवधिपार फसली ऋण पर सामान्य ब्याज दर के अलावा दण्डनीय ब्याज भी वसूल किया जाएगा। ऎसे सभी किसानों से अपील की वे है कि किसान जिन्होनें 30 नवम्बर, 2018 के पश्चात सहकारी बैंको से फसली ऋण लिया है वे किसान बकाया फसली ऋण अंतिम तिथि तक जमा करा देवें, जिससे किसानाें को ब्याजमुक्त फसली ऋण वितरण योजना का लाभ मिल सकें।

यह भी पढ़ें   29 से 31 जलाई के दौरान बिहार एवं झारखंड राज्य के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

राजस्थान किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए क्लिक करें 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप