back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमकिसान समाचारPM किसान योजना में 1 करोड़ से अधिक किसानों को दी गई...

PM किसान योजना में 1 करोड़ से अधिक किसानों को दी गई 2,000 रुपये की पहली किस्त

पीएम-किसान योजना की राशि 1 करोड़ किसानों के खातों में दी गई

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 24 राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों के पात्र किसानों के 1,010,6,880 बैंक खातों में 2,021 रुपये की पहली किस्‍त का सीधे इलेक्‍ट्रॉनिक अंतरण करने के लिए उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में 24 फरवरी, 2019 को पीएम-किसान योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत दो हेक्‍टेयर त‍क के मिश्रित जोतों/स्‍वामित्‍व वाले पात्र छोटे और मझौले किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। यह धनराशि प्रति 2000 रुपये की तीन किस्‍तों में प्रदान की जाएगी।

किसानों को लाभ कैसे दिया जाएगा

पीएम-किसान योजना के अंतर्गत प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) सार्वजनिक वित्त प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के माध्यम से किया जा रहा है, जो वेब आधारित भुगतान तथा लेखा महानियंत्रक (सीजीए), वित्‍त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा नियंत्रित भारत सरकार का एमआईएस आईटी अनुप्रयोग है। पीएफएमएस के माध्यम से डीबीटी की प्रक्रिया मानवीय हस्‍तक्षेप के बिना लाभार्थियों के बैंक खातों में पारदर्शी रूप से बिना किसी विलंब के डिजिटली प्रमाणिक भुगतान सुनिश्चित करती है। पीएफएमएस ने लगभग 273 बैंकों के साथ एकीकरण करके लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधा भुगतान करने से पहले उनके खाते विवरण के विधिमान्‍यकरण को संभव बनाया। भारत सरकार की योजनाओं के लिए समस्‍त डीबीटी भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से किये जा रहे हैं ।

यह भी पढ़ें   किसान 31 जुलाई तक यहाँ करें जमीन का पंजीयन और पाएँ 100 रुपये सहित लक्की ड्रा में करोड़ों रुपये जीतने का मौका 

 अन्य किसानों के खातों में राशि कब पहुंचेगी

इस योजना की घोषणा 1 फरवरी, 2019 को की गई थी और 24 फरवरी, 2019 तक पृथक सर्वर का विन्‍यास, योजना का सृजन, राज्‍य/संघ शासित प्रदेशों की एजेंसियों का पंजीकरण, भुगतान आदेश जारी करना तथा प्रायो‍जक बैंकों, एनपीसीआई और अंतत: लाभार्थियों के खातों में धनराशि के हस्‍तांतरण का कार्य संपन्‍न किया गया अगले कुछ हफ्तों में बैंक खातों के विधिमान्‍यकरण और चिन्हित किये गये सभी शेष पात्र लाभार्थियों (देश भर में लगभग 12 करोड़ लाभार्थी हैं) के बैंक खातों में पहली किस्‍त जमा कराने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यह भारत सरकार की किसी एक योजना के अंतर्गत इतने बड़े पैमाने के लेन-देन से संबंधित रिकॉर्ड प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण होगा।

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   किसानों ने अभी तक खरीफ सीजन में सबसे अधिक की इन फसलों की बुआई

7 टिप्पणी

  1. Sir , pm किसान निधि की कोई भी क़िस्त नही मिली है । कारण ifsc कोड गलत है ।
    सही ifsc कोड BARBOBUPGBX ।हम ऑफलाइन बहुत कोशिश कर चुके है । कोई समाधान बताएं । धन्यवाद ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप