back to top
शनिवार, अप्रैल 20, 2024
होमविशेषज्ञ सलाहजानें इन रासायनिक खादों (उर्वरक) में पोषक तत्व कितनी मात्रा में होते...

जानें इन रासायनिक खादों (उर्वरक) में पोषक तत्व कितनी मात्रा में होते हैं

रासायनिक खादों (उर्वरक) में नाइट्रोजन,फास्फोरस,पोटाश एवं जिंक की मात्रा

किसान भाई आप बाजार से जो भी खाद लेते हैं वह अधिकांशतः विभिन्न तत्वों के मिश्रण से बनी होती है | जैसा की हम जानते हैं की सभी फसलों को अलग-अलग एवं अलग-अलग मात्रा में तत्वों की आवश्यकता होती है इसलिए आपको यह अच्छी तरह से पता होना चाहिए की आप जो खाद या उर्वरक डाल रहें हैं उससे पोधों को क्या-क्या तत्व मिलेंगे |

एक किसान को प्रमुख रसायन के बारे में जानकारी होना चाहिए की आप जो उर्वरक उपयोग करते है उसमें कौन – कौन से तत्व उपलब्ध रहते हैं | इससे आप को उर्वरक उपयोग करने में सहायता होगी | उन किसानों के लिए और भी उपयोगी हो जाता है जो किसान मिट्टी की जाँच करवा चुके हैं, क्योंकि उसमें यह लिखा रहता है की आप को कौन से तत्व की जरुरत है | साथ ही आपको विशेषज्ञ भी तत्वों के आधार पर ही उर्वरक प्रयोग करने का कहतें हैं |

यह भी पढ़ें   किसान अधिक पैदावार के लिए इस तरह करें बाजरे की बुआई
क्र.सं.
उर्वरक का नाम
तत्व प्रतिशत

नाइट्रोजन

फास्फोरस
पोटाश
जिंक

1.

यूरिया

46

2.

कैल्शियम अमोनिया नाईट्रेट

25

3.

एमोनियम सल्फेट

20

4.

सिंगिल सुपर फास्फेट

16

5.

म्युरियेट आफ पोटाश

60

6.

डाइअमोनिया फास्फेट

18

46

7.

एन.पी.के

15

15

15

8.

एन.पी.के.

12

32

16

9.

एन.पी. (मिश्रण)

20

20

10.

राक फास्फेट

18

11.

जिंक सल्फेट

21

12.

चिलेटड जिंक

12

यह भी पढ़ें 

डी.ए.पी.(DAP) तथा एस.एस.पी. (SSP) खाद में कौन बेहतर हैं ?

DAP, NPK तथा यूरिया खाद का उपयोग कब करें ?

डी.ए.पी.(DAP) तथा एन.पी.के.(NPK) में बेहतर कौन है ?

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

यह भी पढ़ें   धान की खेती करने वाले किसान जुलाई महीने में करें यह काम, मिलेगी भरपूर पैदावार

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप