कृषि बिज़नेस हेतु प्रशिक्षण अनुदान पर
किसानों को कृषि उपयोगी वस्तु या सामग्री बेचने के लिए कई उत्पादक कंपनियां बाजार में उपलब्ध हैं तथा यह उत्पाद बाजार में छोटे तथा बड़े दुकानदारों के द्वारा बेचा जाता है | वे सभी कृषि के क्षेत्र में प्रशिक्षित नहीं रहते हैं, जिससे किसानों को कृषि के बारे में सही जानकारी के साथ उत्पाद नहीं बेच पाते हैं |
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार खाद, बीज एवं कीटनाशक आदि दुकाने खोलने या बेचने के लिए कृषि क्षेत्र में मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक (ग्रेजुएशन) होना जरुरी है | इसे ध्यान में रखकर बिहार सरकार कृषि उत्पादकों तथा विक्रेताओं के लिए 15 दिन तथा एक वर्ष का प्रशिक्षण कोर्स लेकर आई है | जिसमें सब्सिडी पर प्रशिक्षण दिया जा रह है | इस योजना की संपूर्ण जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |
कृषि दुकान अथवा बिज़नेस के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
वर्ष 2019–20 के वित्तीय वर्ष में बिहार राज्य को हैदराबाद में 22 प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य मिला था | जिसे इस वर्ष पूरा कर लिया गया है |
- इसके बाद 6 अतरिक्त प्रशिक्षण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है |
- इस कार्यक्रम के सेल्फ फाईनांस प्लान के अंतर्गत 39 प्रशिक्षण कार्यक्रम का लक्ष्य प्राप्त है |
- माईक्रो न्यूट्रीएन्ट एड फर्टिलाईजर विषय पर प्रशिक्षण के लिए 15 कृषि उत्पादन विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा |
प्रशिक्षण (Traning) हेतु जिले
इस योजना का लाभ पटना, अरवल, वैशाली, सुपौल, शिवहर, लखीसराय, पूर्णिया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, अररिया तथा औरंगाबाद, में एक – एक प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा चूका है तथा रोहतास एवं गोपालगंज में एक – एक प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है |
प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए फीस एवं सब्सिडी
इस योजना के दो तरह के व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | एक तो वह प्रशिक्षण के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो कृषि के उत्पाद बनाते हैं तथा दूसरा वह व्यक्ति भी प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कृषि विक्रेता हैं | दोनों के लिए राज्य सरकार ने फ़ीस अलग – अलग रखी है | जो इस प्रकार है –
- कृषि उत्पादक को प्रशिक्षण के लिए प्रतिभागी के लिए 20,000 रुपया रखी गई है
- विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण के लिए 10,000 रुपये फीस रखी गई है तथा 10,000 रुपये राज्य सरकार सब्सिडी केतौर पर देगा |
- इनपुट डीलर द्वारा 12,500 रूपये की राशि लेकर 30 अभ्यार्थियों के साथ प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जायेगा |
यह प्रशिक्षण कितने दिन के लिए है ?
इसमें दो तरह के प्रशिक्षण प्रारम्भ किये गए है जो इस प्रकार है –
- बिहार कृषि द्वारा कार्यान्वित देशी कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि उत्पादन विक्रेताओं को कृषि के क्षेत्र में एकवर्षीय डिप्लोमा प्रशिक्षण दिया जा रहा है |
- इसके साथ माईक्रो न्यूट्रीएन्ट एण्ड फर्टिलाईजर विषय पर 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जाना है |
कृषि बिज़नेस अथवा दुकान के लिए प्रशिक्षण हेतु कहाँ संपर्क करें ?
इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए अपने जिला के जिला कृषि पदाधिकारी / परियोजना निदेशक, आत्मा / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / प्रखंड तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क कर सकते हैं |
सर मेरा प्रश्न यह है कि मैं एक किड नाशक खाद बीज की दुकान खोलना चाहता हूं और मैं दसवीं पास हूं कृषि विभाग से प्रशिक्षण लेने की प्रक्रिया क्या है यह बताने का कष्ट करें तो आप की महान दया होगी
सर प्रशिक्षण आपको ज़िले के कृषि विज्ञान केंद्र या किसी कृषि विश्व विद्यालय से मिल सकता है।
Araria dist me Deasi diploma abhi tak start nahi hua. Maine contact kiya par , always bolte hai karege but abhi nahi kiya. Please Araria dist me dessi diploma start karwa digye.
सर आप सम्बंधित कृषि विश्वविद्यालय से सम्पर्क करें |
सर् मुझे कृषि कार्य में उपयोग में आने वाली मसीनों का दुकान खोलना है, कहाँ से ट्रेनिंग मिलेगा, पूरी जानकारी दें
अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं | यदि कोई कौशल विकास केंद्र नजदीक में उपलब्ध हो तो वहां से भी प्रशिक्षण ले सकते हैं |
Sir mujhe 15 din ki traningh karke lisence banana to me registration kese karu aur kya ye license me bina dukan ke bhi bana sakta hu kya bad me dukan kholunga
जिला कृषि विज्ञानं केंद्र से होगा | अभी सोसायटी वालों को प्रशिक्षण दिया जा रहा ही | आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें |
how to prosses
अपने यहाँ के कृषि विज्ञानं केंद्र या जिला कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें | प्रशिक्षण लें |
dealar ship /for rcf /NFL
सर यदि कृषि सम्बंधित डिग्री या डिप्लोमा है तो अपने जिले के कृषि विभाग से आवेदन करें |
Kurshi केंद्र दुकानों lashan के लिए dacomat
ओने जिले के कृषि विभाग में या जिला कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें |
खाद कीटनाशक दवाई
जी सर क्या जानकारी चाहिए ?
कंचन परसिया डीलरशिप