back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जनवरी 14, 2025
होमकिसान समाचारकोल्ड स्टोरेज बानने के लिए मिलेगा 1 करोड़ 40 लाख रुपये...

कोल्ड स्टोरेज बानने के लिए मिलेगा 1 करोड़ 40 लाख रुपये तक का अनुदान, 4 अक्टूबर तक करें आवेदन

देश में जल्दी खराब होने वाली फसलों को नुकसान से बचाने के साथ ही किसानों को उनके उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार द्वारा कोल्ड स्टोरेज की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार कोल्ड स्टोरेज की स्थापना पर भारी अनुदान भी उपलब्ध करा रही है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार द्वारा कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन माँगे गए हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषक उद्यमी या कृषक समूह को कोल्ड स्टोरेज बनाने पर अधिकतम 1 करोड़ 40 रुपये तक का अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 4 अक्टूबर तक सम्बन्धित जिले के उद्यानिकी विभाग कार्यालय में आवेदन कर अनुदान का लाभ ले सकते हैं।

250 से 5 हजार मेट्रिक टन क्षमता के कोल्ड स्टोरेज पर मिलेगा अनुदान

गुरूवार को पंत कृषि भवन के सभा कक्ष में राजस्थान हॉर्टिकल्चर डवलपमेन्ट सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज पर राष्ट्रीय हॉर्टिकल्चर मिशन योजना के अन्तर्गत 250 मेट्रिक टन से लेकर अधिकतम 5 हजार मेट्रिक टन का कोल्ड स्टोरेज बनाने पर अनुदान दिये जाने का प्रावधान है। कोल्ड स्टोरेज बनाने पर इकाई लागत का  8 हजार रूपये प्रति मेट्रिक टन से गणना कर अधिकतम 5 हजार मेट्रिक टन पर इकाई लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 1 करोड़ 40 लाख रूपये का अनुदान दिया जाता है। बैठक में कोल्ड स्टोरेज व हाईटेक नर्सरी स्थापना के परियोजना प्रस्तावों का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें:  गाजर घास के नियंत्रण के लिए 22 अगस्त तक बनाया जाएगा जागरूकता सप्ताह
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News