28.6 C
Bhopal
बुधवार, नवम्बर 5, 2025
होमकिसान समाचारफर्जी गिरदावरी पर होगी सख्त कार्रवाई, गलत रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त: सहकारिता...

फर्जी गिरदावरी पर होगी सख्त कार्रवाई, गलत रजिस्ट्रेशन होंगे निरस्त: सहकारिता राज्य मंत्री ने दिए निर्देश

सहकारिता राज्य मंत्री ने समर्थन मूल्य पर मूंग, उड़द, मूंगफली और सोयाबीन खरीद को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने फर्जी गिरदावरी और गलत रजिस्ट्रेशन को लेकर सख्त निर्देश दिए।

कई राज्यों में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि की MSP पर विभिन्न फसलों की खरीद का काम शुरू किया जा चुका है, वहीं अभी कई राज्यों में किसानों के पंजीयन किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राजस्थान के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने खरीफ 2025 में समर्थन मूल्य पर जिंस बेचने के लिए फर्जी गिरदावरी और गलत रजिस्ट्रेशन की शिकायतों पर सख्त रवैया अपनाते हुए निर्देश दिए हैं कि जिन लोगों द्वारा बुवाई के विपरीत फर्जी गिरदावरी दर्ज की गई है, उनके विरुद्ध संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा कार्रवाई की जाए।

सहकारिता मंत्री ने दिए यह निर्देश

सहकारिता राज्य मंत्री ने शासन सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में हुई राजफेड द्वारा किसानों से मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि फर्जी गिरदावरी के आधार पर यदि किसी ने समर्थन मूल्य पर जिंस बेचान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसे निरस्त किया जाए, ताकि वास्तविक किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीद योजना का लाभ मिल सके। फर्जी गिरदावरी के आधार पर गलत रजिस्ट्रेशन करने वाले ई-मित्र संचालकों के विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर, बीकानेर को दूरभाष पर तत्काल जाँच एवं कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  भावांतर योजना में इन 7 जिलों के किसानों ने कराया सबसे अधिक पंजीयन, मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश

सहकारिता मंत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि खरीद केंद्रों पर फसल की गुणवत्ता जाँच के लिए नैफेड और एनसीसीएफ की ओर से सर्वेयर लगाए जाएं। खरीद केन्द्रों पर जिंस की तुलाई हेतु पर्याप्त संख्या में कांटे लगाए जाएं और खरीदी गई फसल को वेयरहाउस में जमा कराने के लिए हैंडलिंग एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Install APP
Join WhatsApp

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News