एग्री क्लिनिक एवं एग्री व्यवसाय केन्द्र योजना की जानकारी
फसलों एवं पशुओं की उत्पादकता को बढ़ाने और किसानों की आय को बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलुओं पर किसानों को विशेषज्ञों की सलाह प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि क्लीनिकों की परिकल्पना की गई थी | जिससे सभी किसानों को आसानी से उसके घर के नजदीक ही सहायता मिल सके | जैसे की मृदा स्वास्थ्य, फसल पद्धति, पौधे की सुरक्षा, उपज के पश्चात तकनीकी, ,पशुओं के लिए उपचार सुविधाएं, खाद्य और चारा प्रबंधन, विभिन्न फसलों का बाज़ार में मूल्य (भाव), इत्यादि की जानकारी आसानी से किसानों को दी जा सके | साथ ही यह योजना रोजगार सृजन में में भी सहायक है | इन सभी बातों को देखते हुए एग्री क्लिनिक एवं एग्री व्यवसाय केन्द्र योजना की शुरुआत की गई है |
एग्री क्लिनिक एवं एग्री व्यवसाय केन्द्र योजना क्या है ?
कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल करते हुए कृषि स्नातकों एवं कृषि संकाय से हायर सेकण्ड्री उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए कृषि क्लिनिक तथा कृषि व्यवसाय केन्द्र (ए.सी. एण्ड ए.बी.सी.) योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय केन्द्रों के स्थापना के इच्छुक उद्यमियों को 45 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है | इसके लिए सभी राज्यों में ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना की गई है | इसके लिए सरकार के कृषि मंत्रालय के संगठन राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद के साथ अनुबंध किया है। प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों को कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय केन्द्र स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा 20 लाख रूपये का व्यक्तिगत ऋण तथा 1 करोड़ रूपये तक समूह ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। उद्यमियों को ऋण पर परियोजना लागत का 36 से 44 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है |
एग्री क्लिनिक एवं एग्री व्यवसाय केन्द्र स्थापना के लिए प्रशिक्षण
इस योजना के तहत जो भी इच्छुक व्यक्ति है उसे पहले 45 दिन का प्रशिक्षण लेना होता है | इसके लिए सभी राज्यों में कई केन्द्रों की स्थापना की गई गई है | किसान भाई यह केंद्र की जानकारी https://www.acabcmis.gov.in/Institute.aspx दी गई लिंक पर देख सकते हैं | शिक्षण के दौरान उद्यमियों को कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय से संबंधित विषयों एवं प्रक्रियाओं की जानकारी दी जाती है | इस प्रशिक्षण में कृषि एवं संबंधित विषयों में स्नातकों, डिप्लोमा धारियों तथा कृषि में हायर सेकण्ड्री करने वाले व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष रखी गई है। प्रशिक्षणार्थियों को परियोजना प्रबंधन, लेखा संधारण, बाजार सर्वेक्षण, व्यक्तित्व विकास, कम्प्यूटर इन्टरनेट आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्हें कृषि के क्षेत्र में सफल उद्यमियों के व्यवसायिक संस्थानों का भ्रमण भी करवाया जाएगा।
प्रशिक्षण Training के बाद लोन एवं अनुदान
प्रशिक्षण उपरान्त उन्हें कृषि से संबंधित व्यवसाय की स्थापना हेतु नाबार्ड से ऋण स्वीकृत कराने में आवश्यक मदद दी जाती है । व्यवसाय स्थापना हेतु उद्यमियों को व्यक्तिगत रूप से 20 लाख रूपये तथा पांच व्यक्तियों के समूह को 1 करोड़ रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा । इस ऋण पर सामान्य वर्ग के उद्यमियों को 36 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, जनजाति तथा महिला वर्ग के उद्यमियों को 44 प्रतिशत अनुदान की पात्रता होगी।
एग्री क्लिनिक एवं एग्री व्यवसाय केन्द्र स्थापना प्रशिक्षण training हेतु आवेदन
प्रशिक्षण के इच्छुक व्यक्ति को प्रशिक्षण लेने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होता है | आवेदन के समय आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार केंद्र का चयन कर सकते हैं जिसमें आप ट्रेनिंग लेना चाहते हैं | यदि आवेदक का चयन हो जाता है तो वह प्रशिक्षण के लिए पात्र होगा और वह संसथान से प्रशिक्षण लेकर अपना कृषि क्लिनिक या कृषि व्यवसाय केंद्र खोल सकता है | किसान भाई अधिक जानकारी के लिए 1800-425-1556 टोल फ्री नम्बर पर भी कॉल कर सकते हैं |
आवेदन के लिए आवशयक दस्तावेज
ऑनलाइन आवेदन कहीं से भी किया जा सकता है परन्तु इसके लिए किसानों को साथ में यह दस्तवेज रखने होंगे |
- आधार कार्ड नम्बर
- ई-मेल आईडी
- अंतिम शैक्षणिक योग्यता Final Qualification
- बैंक अकाउंट की जानकारी
- आवेदक की फोटो
qualification kya hai iske.. mai b.com kiya hun .. chlega
जी सर कोई समस्या नहीं है | आपको इसमें स्पेसिफिक क्षेत्र जिस्मने आप कार्य करना चाहते हैं उसके लिए प्रशिक्षण दिया जाता है | आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र या पोस्ट में जो लिंक दी गई है उस पर देखें |
sir maine aply kiya tha loan but av tk kuch pta ni lga 7895215406my num contect me
सर प्रशिक्षण केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय में सम्पर्क करें | इसके अलावा दी गई लिंक पर आवेदन की स्थिति देखें | https://www.acabcmis.gov.in/Institute.aspx दी गई लिंक पर देखें |
9691121475
Me ngo snstha se hoo
Mujhe Agriculture se project chahiye
किस तरह के प्रोजेक्ट चाहिए आपको ? जिस जिले में कार्य कर रहे हैं वहां के जिला कृषि विभाग में या उद्यानिकी विभाग या कृषि विज्ञानं केंद्र में समोर्क करें |
Aaj tk kisko diya rajasthan me ,sb bakvas hai koi nhi deta
अपन जिले कृषि विभाग में सम्पर्क करें |
I am from Aurangabad Maharashtra
I am completed Agriclinic And Agribusiness center training from Maharashtra cundected by
MANAGE Hyderabad I am small farmer one Hector land owner. I can start Agriclinic And Agribusiness center, project on farm machinery Bank/Custem Hairng center at my village
Please guide me about project Report , & government project consultant At Aurangabad Maharashtra
Please contact me mob. no. 9881296369
Email me [email protected]
जी तो आपको वहां से प्रोजेक्ट मिले होंगे न | यदि कृषि सम्बंधित प्रोजेक्ट चाहिए तो आपको कृषि विज्ञानं केंद्र या कृषि विश्वविद्यालय से मिल जायेंगे |
https://www.manage.gov.in/ वेबसाइट पर भी उपलब्ध है | आप अपने जिले के कृषि विभाग में जाकर बात करें |
Please guide me about Agriclinic And Agribusiness center project report government
Consultant at Aurangabad Maharashtra
https://kisansamadhan.com/agriculture-business/
Dayri milk ke liye
डेरी दुध ऊतपाद के लिये
I shall do this business or work..
I am ready to start
I am ready to do this kind of work.
I ready to this work