back to top
28.6 C
Bhopal
शुक्रवार, जनवरी 24, 2025
होमकिसान समाचार25 अक्टूबर से MSP पर खरीदी जाएगी सोयाबीन, इस दिन से...

25 अक्टूबर से MSP पर खरीदी जाएगी सोयाबीन, इस दिन से शुरू होंगे किसान पंजीयन

किसानों को फसलों के उचित एवं वाजिब दाम मिल सके इसके लिए सरकार द्वारा विभिन्न फसलों की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती है। इस कड़ी में मध्यप्रदेश सरकार ने सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिये तारीखों का ऐलान कर दिया है। एमपी में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का काम 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

इस कड़ी में सरकार ने खरीफ कृषि उपज की समीक्षा करते हुए सोयाबीन खरीदी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को गिरदावरी का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाजनक रूप से करने के लिए कहा गया है।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड होगी तथा भंडारण की व्यवस्था स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और बारदाना की व्यवस्था मार्कफेड द्वारा की जायेगी। किसानों से फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) की सोयाबीन खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायेंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक सुविधाएँ और वातावरण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क में की वृद्धि, किसानों को इन फसलों का मिलेगा अच्छा भाव

क्या है सोयाबीन का समर्थन मूल्य MSP

इस वर्ष के लिए केंद्र सरकार ने सोयाबीन फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर दिया है। सरकार ने एफएक्यू यानि की फेयर एवरेज क्वालिटी के सोयाबीन का समर्थन मूल्य (MSP) 4892 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। जिस पर ही राज्य में सोयाबीन की खरीद की जाएगी। सरकार इस साल सोयाबीन के कुल उत्पादन का 40 फीसदी खरीदेगी हालाँकि अभी किसानों की लिमिट तय नहीं हुई है।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

2 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News